Search

रांची-टाटा हाइवे पर जगह-जगह गड्ढे, चालकों को भारी परेशानी व दुर्घटना का खतरा

Ranchi: रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. जिससे इस मार्ग पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौजूदा स्थिति यह है कि रांची से जमशेदपुर जाने वाले इस हाईवे पर औसतन हर 100 से 150 मीटर पर एक छोटा या बड़ा गड्ढा मौजूद है. 


हाल ही में हुई लगातार बारिश ने स्थिति को और भी बदतर बना दिया है. राष्ट्रीय मार्ग 33 पर दर्जनों स्थानों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे न केवल वाहनों को नुकसान हो रहा है. बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है.


कई जगहों पर सड़क के बीचो-बीच एक से डेढ़ फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं. रात के समय ये गड्ढे विशेष रूप से खतरनाक साबित हो रहे हैं, क्योंकि अंधेरे में इन्हें देख पाना मुश्किल होता है, जिससे गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं.

 

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी उठाया था मुद्दा 


रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग 33 की इस दयनीय स्थिति पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी चिंता व्यक्त की थी. बीते 3 जुलाई को रांची प्रवास के दौरान उन्होंने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को इस समस्या से अवगत कराया था. 


रघुवर दास ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया था कि भारी बारिश के कारण रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस जानकारी के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की.


उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को बुलाया और उन्हें जल्द से जल्द इन गड्ढों की मरम्मत करने का आदेश दिया. उम्मीद है कि केंद्रीय मंत्री के हस्तक्षेप के बाद सड़क की मरम्मत का काम तेजी से शुरू होगा और वाहन चालकों को राहत मिल पाएगी.

 

 

Follow us on WhatsApp