Search

नीतीश को PM मटेरियल बताने पर एनडीए में हलचल, उपेंद्र के बयान पर BJP का पलटवार

LagatarDesk: जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा सीएम नीतीश को पीएम मटेरियल बताए जाने के बाद एनडीए में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगले दस साल तक देश में पीएम पद को लेकर कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार जदयू के लिए पीएम मटेरियल हो सकते हैं. लेकिन, एनडीए के नहीं हो सकते. इसे भी पढ़ें-गुरुग्राम">https://lagatar.in/nitish-kumar-and-kc-tyagi-met-omprakash-chautala-in-gurugram-know-the-meaning-of-meeting/121620/">गुरुग्राम

में ओमप्रकाश चौटाला से मिले नीतीश कुमार और केसी त्यागी, जानिए मुलाकात के मायने

पीएम पद के मटेरियल पर नीतीश कुमार की प्रति‍क्रिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम पद के मटेरियल बताए जाने संबंधी उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर प्रति‍क्रिया दी है. जिस पर नीतीश कुमार ने बिना किसी लागलपेट के कहा, `हम कल कह चुके हैं. अपने पार्टी के साथी कुछ भी बोल देते हैं. हमारे बारे में ऐसा कहने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा कुछ महीने पहले जद(यू) में लौट आए और अपनी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का विलय कर दिया है.

नीतीश कुमार PM मटेरियल – उपेंद्र कुशवाहा

दरअसल, यह विवाद जातिगत जनगणना के एक सवाल के बाद शुरू हुई है. जदयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश में जातिगत जनगणना होनी ही चाहिए और नीतीश कुमार इस मुहिम को लीड करने वाले सबसे बड़े चेहरे के तौर पर इस वक्त देश में दिख रहे हैं. यह बयान उपेन्द्र कुशवाहा ने जब दिया तो उनसे पूछा गया कि, क्या आने वाले समय में देश की राजनीति में नीतीश कुमार बड़ी भूमिका निभाने वाले हैं? इस सवाल उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और वे देश को अच्छे से सम्भाल रहे हैं. लेकिन जहां तक बात है नीतीश कुमार के पीएम मटेरियल की, तो इस वक्त देश में कुछ और नेता भी है पीएम मटेरियल के लायक हैं और उनमें एक प्रमुख पीएम मटेरियल नीतीश कुमार भी हैं, इससे कोई कैसे इनकार कर सकता है. नीतीश कुमार में वो तमाम काबिलियत है जो पीएम बनने के लिए चाहिए. इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री">https://lagatar.in/what-did-tejashwi-yadav-leader-of-the-opposition-in-bihar-assembly-say-meeting-chief-minister-nitish-kumar/119746/">मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार से मिलकर क्या बोले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ?

दस साल तक पीएम पद की वैकेंसी नहीं – सम्राट चौधरी

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम पद को लेकर अगले दस सालों तक कोई वैकेंसी नहीं है.इसलिए जदयू नेताओं को इसके लिए फिलहाल कम से कम दस साल तक तो इंतजार करना ही चाहिए. इससे पहले रविवार को औरंगाबाद में सम्राट चौधरी ने कहा था कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनती तो बिहार का ज्यादा विकास होता. लेकिन, चार दलों के गठबंधन के कारण उतना विकास नहीं हो पा रहा है, जितना होना चाहिए था. झारखंड, यूपी और एमपी का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि विकास देखना है तो आप इन प्रदेशों को एक बार जरुर देखें. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/3-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-जातिगत">https://lagatar.in/tejashwi-met-nitishs-tone-regarding-caste-census-bjp-jdus-views-differ/116270/">जातिगत

जनगणना को लेकर तेजस्‍वी से मिले नीतीश के सुर, बीजेपी-जदयू के विचार अलग-अलग

मुकेश सहनी मंत्री हैं, मंत्रिमंडल नहीं - तार किशोर प्रसाद

एनडीए में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी पर रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुकेश सहनी मंत्री हैं, मंत्रिमंडल नहीं. उन्होंने साफ कहा कि बिहार सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ और या अन्‍य कोई नेता बिहार में प्रवेश नहीं कर सकते. यूपी का कोई नेता यदि बिहार आता है तो उसे कोई रोक नहीं सकता. उन्होंने रविवार को औरंगाबाद में आयो‍जित भाजपा युवा मोर्चा की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही. http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/2-5.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें-बीडीओ">https://lagatar.in/bdo-level-officers-are-worried-about-the-loss-of-status-letter-written-to-cm-nitish/117122/">बीडीओ

स्‍तर के अधिकारियों को सता रही रुतबा घटने की चिंता, सीएम नीतीश को लिखा पत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp