Search

बंगाल की खाड़ी में हलचल, चक्रवाती तूफान 'जवाद' का खतरा बढ़ा, झारखंड पर भी असर संभव

New Delhi   :  इस समय देश में मॉनसून की विदाई चल रही है. लेकिन इस विदाई के बीच चक्रवाती तूफान `जवाद` का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का दबाव बन रहा है. इसका असर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र पर पड़ेगा, जबकि दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब भी प्रभावित हो सकते हैं. वही इसका कुछ असर झारखंड पर भी होने की संभावना बन सकती है. इसे भी पढ़ें -कुचाई">https://lagatar.in/devotees-take-out-kalash-yatra-in-kuchai-call-for-mother-by-performing-velyadhivas/">कुचाई

में श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा, वेल्याधिवास कर किया गया माता का आवाहन

अचानक तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना

तूफान की वजह से अचानक तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है, इसकी तीव्रता काफी ज्यादा होगी, जिससे पेड़ और जर्जर मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी है. उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून का समापन हो रहा है, लेकिन कुछ राज्य जैसे केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 11 और 12 अक्तूबर को जोरदार बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने, 12 और 14 अक्टूबर को केरल  में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जतायी है. भारत में मानसून की स्थिति के बारे में विवरण देते हुए, आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीप में भारी बारिश और अगले 2 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp