: फल फूल रहा है नशा, जुआ व लॉटरी का अवैध कारोबार, उजड़ रहे घर-परिवार इसे भी पढ़ें - महाराष्ट्र">https://lagatar.in/it-raid-58-crore-cash-32-kg-gold-390-crore-benami-property-reported-in-maharashtras-businessman/">महाराष्ट्र
में व्यापारी के यहां IT की रेड, 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना, 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिलने की खबर
ऑटो खड़ी रहने से लगती है जाम
सड़क के दोनों तरफ ऑटो खड़ी रहने के कारण जाम लग जाती है. बता दें कि बाइपास चौक से चार रास्ते निकलते हैं यह जिला का काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है. मेन रोड पर नो ईंट्री होने के कारण बाइपास चौक से भारी वाहनों के गुजरने के कारण अक्सर यहां जाम लगता है.यही स्थिति मनिका व अन्य जगहों लिए खुलने वाले बाजारटांड़ स्टैंड की है. इसे भी पढ़ें - बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-farewell-given-to-beeo-by-organizing-an-honor-ceremony/">बंदगांव: सम्मान समारोह आयोजित कर बीईईओ को दी गई विदाई
अनुमंडल कार्यालय के सामने भी लगती है टेंपो
एनएच-75 पर अनुमंडल कार्यालय के सामने भी टेंपो लगायी जाती है. यहां से ब्रह्मणी एवं चंदवा के लिए टेंपो खुलती है. इसी प्रकार रेलवे स्टेशन जाने वाले टेंपो कारगिल पार्क के पास खड़ा होता है. इन टेंपो चालकों को हमेशा पुलिस के डंडों का खौफ रहता है. शहर में जब भी वीआइपी मूवमेंट होती है. टेंपो चालकों पर कहर टूटता है. इसे भी पढ़ें - आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-inter-jesuit-provincial-football-competition-organized-at-xavier-school/">आदित्यपुर: जेवियर स्कूल में इंटर जेसुइट प्रोविंशियल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
शीघ्र बनेगा शहर में टेंपो स्टैंड- नगर पंचायत अध्यक्ष
जब इस बारे में नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि शहर में टेंपो स्टैंड बनाने की कवायदत शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि टेंपो स्टैंड के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए अंचल कार्यालय से पत्राचार किया गया है. जमीन उपलब्ध होते ही टेंपो स्टैंड निमार्ण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. इसे भी पढ़ें - बीजेपी">https://lagatar.in/mamta-government-will-fall-by-december-2022-claims-bjp-leader-shubhendu-adhikari/">बीजेपीनेता शुभेंदु अधिकारी का दावा, दिसंबर 2022 तक गिर जायेगी ममता सरकार [wpse_comments_template]

Leave a Comment