Search

ऑक्सीजन की राज्य में पर्याप्त उपलब्धता है : मंगल पांडे

Patna: बिहार में मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. इसके लिए 119 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाये गये हैं. इसमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा रहा है. इससे मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं झेलनी होगी. कोरोना काल के दौरान बिहार में 119 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं. राज्य के सभी जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है. इसे भी पढ़ें-   लोकसभा">https://lagatar.in/in-lok-sabha-s-jaishankar-said-on-bucha-massacre-solution-cannot-be-found-by-shedding-blood-killing-innocent-people/">लोकसभा

में एस जयशंकर ने बूचा नरसंहार पर कहा, खून बहाकर, मासूमों को मारकर समाधान नहीं निकल सकता   
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्लांटों में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो गया है. ऑक्सीजन की राज्य में पर्याप्त उपलब्धता है. जिससे किसी भी चुनौतियों से मुकाबला किया जा सकेगा. अब मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या नहीं होगी. जब कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी हुई थी तभी से नीतीश सरकार सजग हो गयी थी. इस प्लांट को चलाने के लिए 1600 कर्मियों को ट्रेंड किया गया है. इसमें 800 डॉक्टर और 800 स्वास्थ्यकर्मी हैं. अस्पतालों में भी इसकी पूरी व्यवस्था की गयी है. पाइपलाइन से इमजरेंसी व आईसीयू में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी झेल चुके मरीज इससे काफी राहत महसूस कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/former-amnesty-india-chief-aakar-patel-who-called-pm-modi-careless-and-rash-was-stopped-from-going-to-america/">पीएम

मोदी को लापरवाह और जल्दबाज करार देने वाले Amnesty India के पूर्व चीफ आकार पटेल अमेरिका जाने से रोके गये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp