लॉक इन पीरियड खत्म होने का असर शेयरों पर दिखा
दरअसल आईपीओ के बाद एंकर इन्वेस्टर्स का लॉक इन पीरियड बुधवार यानी आज एक्सपायर हो गया. यानी अब बड़े निवेशक अपने शेयरों को बेच सकते है. इसीलिए इसके शेयरों में गिरावट आयी है. सुबह के 09:40 बजे के आस-पास पेटीएम के शेयरों करीब 10 फीसदी की गिरावट थी. जो थोड़ी देर में 13 फीसदी तक गिर गया. फिलहाल इसके शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. इसकी कीमत 1400 के करीब पहुंच गयी है. इसे भी पढ़े : JPSC">https://lagatar.in/jpsc-candidates-reached-bapu-vatika-said-cms-residence-will-be-surrounded-there-will-be-a-cross-fight/">JPSCअभ्यर्थी पहुंचे बापू वाटिका,कहा – घेरेंगे CM आवास, होगी आर-पार की लड़ाई
लिस्टिंग के दिन 27 फीसदी की आयी थी गिरावट
आपको बता दें कि लिस्टिंग वाले दिन यानी 22 नवंबर को पेटीएम के शेयरों में 27 फीसदी की गिरावट आयी थी. पेटीएम का आईपीओ भारत के शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ था. लेकिन खराब लिस्टिंग के कारण कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इसे भी पढ़े : 23">https://lagatar.in/tata-group-in-the-exercise-of-making-a-comeback-in-the-beauty-segment-after-23-yearsthere-may-be-direct-competition-with-nayaka/">23साल बाद ब्यूटी सेगमेंट में वापसी की कवायद में टाटा ग्रुप, नायका से हो सकता है सीधा मुकाबला
नये निवेशक खरीद सकते हैं शेयर
एस्कॉर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पेटीएम के शेयरों में गिरावट जारी रह सकती है. मौजूदा निवेशकों को शेयर में बने रहना चाहिए. वहीं नये निवेशकों को शेयर खरीदने की सलाह दी जा रही है. इसे भी पढ़े : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-ratu-police-station-in-charge-was-accused-by-a-woman-of-changing-fir/">रांची:रातू थाना प्रभारी पर एक महिला ने लगाया FIR बदलने का आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment