Search

उलिहातू में बिरसा मुंडा के नाम पर खूब दिखी राजनीति, आमने- सामने सजे भाजपा और झामुमो के मंच

Khunti : खूंटी में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा के नाम पर राजनीतिक माइलेज लेने की होड़ मजी रही. आधे किलोमीटर की दूरी पर आमने-सामने दो मंच सजे थे. उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर उन्हें श्रद्धांजलि देने सीएम हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी कृष्ण रेड्डी व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई दिग्गज पहुंचे थे. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री को कल तक कार्यक्रम का आमंत्रण नहीं मिला था. इसे भी पढ़ें – सांस्कृतिक">https://lagatar.in/artists-brought-alive-the-biography-of-birsa-munda-in-cultural-program/">सांस्कृतिक

कार्यक्रम में कलाकारों ने बिरसा मुंडा की जीवनी को जीवंत किया

एनडीए का सहयोगी आजसू कहीं नजर नहीं आयी

झारखंड स्थापना दिवस और जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में मनायी जा रही थी. हालांकि दोनों दलों के नेताओं के पहुंचने का समय एक ही रहा. इस दौरान राजनीति भी देखने को मिली. हेमंत सोरेन माल्यार्पण के बाद सीधे बिरसा कांप्लेक्स परिसर में बने मंच पर चले गये, तो अर्जुन मुंडा ने बिरसा ओड़ा परिसर में ही आसन जमा लिया और बिरसाईतों के साथ गौरव दिवस मनाते हुए उनके पैर धोये और अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. दूसरी ओर हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा व उनके पूरे परिवार  को मंच पर ले गये और सोना सोबरन के तहत वस्त्र और जमीन का पट्टा देकर उन्हें सम्मानित किया. आज दिन भर उलिहातु गांव में राजनीतिक दलों की गहमा- गहमी रही, जिसमें यूपीए का कुनबा एक मंच पर दिखा, लेकिन  एनडीए का सहयोगी आजसू कहीं नजर नहीं आयी. यहां तक कि तमाड़ विधानसभा प्रभारी और खूंटी जिला प्रभारी भी बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने नहीं पहुंचे. इसे भी पढ़ें – 680">https://lagatar.in/cm-handed-over-appointment-letters-to-680-teachers-then-the-introduction-of-universal-pension-scheme-and-sahay-yojana/">680

शिक्षकों को CM ने सौंपा नियुक्ति पत्र, तो यूनिवर्सल पेंशन स्कीम और सहाय योजना की हुई शुरूआत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp