: दुर्गापूजा में भी बिजली करेगी आंख मिचौली, लोगों को हो रही परेशानी
बिहार सरकार बिजली के लिए पांच गुना अधिक कीमत चुका रही
झारखंड में कोयले की कमी का असर अब बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बिहार सरकार द्वारा पांच गुना अधिक कीमत चुकाने पर भी बिजली कंपनियां बिजली सप्लाई नहीं कर पा रही है. ऊर्जा विकास निगम ने बताया कि राज्यों की जितनी डिमांड है.उसके मुताबिक काफी कम बिजली सेंट्रल पूल से मिल रहा है. पूरे भारत में लगभग 10 हजार मेगावाट बिजली की कमी महसूस की जा रही है.बिजली की कमी के कारण नेशनल पावर एक्सचेंज में प्रति यूनिट बिजली की दर में वृद्धि हो गयी है. सामान्य तौर पर पांच रुपये प्रति यूनिट मिलने वाली बिजली अब 20 रुपये प्रति यूनिट तक पहुंच गयी है. इसे भी पढ़ें -प्रतीक">https://lagatar.in/salmans-anger-erupts-over-prateeks-wrongdoing-will-organize-classes-fiercely-in-weekend-ka-vaar/">प्रतीककी गलत हरकत पर फूटा सलमान का गुस्सा, वीकेंड का वार में लगायेंगे जमकर क्लास
त्यौहारों में बिजली संकट और गहरा सकता है
झारखंड के बिजली उत्पातदक संयंत्रों के पास अब सीमित कोयले का भंडार है. राज्य सरकार ने बढ़ी दर पर नेशनल पावर एक्स चेंज से बिजली खरीदने की बात कही है. राज्य द्वारा जितनी बिजली की डिमांड की जा रही उतनी उपलब्ध नहीं है. बताया जा रहा है कि त्यौहारों में बिजली संकट और गहरा सकता है. इसे भी पढ़ें -धर्म">https://lagatar.in/gujarat-police-raids-godda-for-arrest-of-maulana-in-conversion-case/">धर्मपरिवर्तन मामले में मौलाना की गिरफ्तारी के लिए गुजरात पुलिस ने गोड्डा में की छापेमारी
केंद्र ने कहा- हमारे पास है कोयले का पर्याप्त भंडार
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने चीन में कोयले की कमी और भारत में कोयले की बढ़ती मांग पर कहा कि देश में कोयले का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है. जिसे मांगों की पूर्ति की जा सकती है. उन्होंने कहा कि कोयले की मांग बढ़ी है और हम इस मांग को पूरा कर रहे हैं. फिलहाल, हमारे पास मौजूद कोयले का स्टॉक चार दिन तक चल सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि चीन की तरह भारत में कोयला संकट नहीं है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-the-benefit-of-pradhan-mantri-awas-yojana-was-not-received-even-after-the-name-appeared-in-the-list-the-chief-accused-of-demanding-money/">कोडरमा: लिस्ट में नाम आने के बाद भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मुखिया पर पैसे मांगने का आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment