Ranchi: कांग्रेस भवन रांची में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में बोर्ड निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों,अग्रणी मोर्चा संगठन और विभाग के अध्यक्षों की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से मनरेगा ड्राफ्ट कमिटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य ज्यां द्रेज शामिल थे. महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मनरेगा योजना खत्म किये जाने के विरोध में कांग्रेस आर-पार की लडाई लड़ेगी.
पांच को होगी लोकभवन तक पदयात्रा
राकेश सिन्हा ने बताया कि तीन जनवरी को राज्य के तमाम जिला मुख्यालयों में संवाददाता सम्मेलन आहूत की जाएगी. उसके उपरांत 5 जनवरी को रांची बापू वाटिका मोरहाबादी से पदयात्रा करते हुए कांग्रेस के कार्यकता और नेता लोकभवन पहुंचेंगे जहां यह पदयात्रा एक सभा में तब्दील हो जायेगी.
कांग्रेस हर कीमत पर मनरेगा की रक्षा करने की शपथ ली हैः केशव महतो
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस ने हर कीमत पर मनरेगा की रक्षा करने की शपथ ली है क्योंकि मनरेगा कोई योजना नहीं, भारत के संविधान से मिला काम का अधिकार है. ग्रामीण मजदूरों के सम्मान, रोजगार, मजदूरी वो समय पर भुगतान के लिए संघर्ष किया जायेगा. मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाना और मजदूर के अधिकार को खैरात में बदलने की हर साजिश का लोकतांत्रिक विरोध हर मोर्चे पर कांग्रेस करेगी.
उन्होंने कहा कि नये कानून के तहत केंद्र सरकार 90 प्रतिशत की जगह सिर्फ 60 प्रतिशत और राज्य सरकार 10 प्रतिशत की जगह 40 प्रतिशत खर्च वहन करेगी. इससे राज्य सरकारों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा और विकास कार्य बाधित होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के अरबपतियों का लाखों करोड़ों रुपया माफ कर देती है और गरीबों को काम की गारंटी वाली योजना खत्म कर देती है.
मोदी सरकार संघीय ढ़ांचा पर हमला कर रहीः ज्यां द्रेज
राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के सदस्य ज्यां द्रेज ने कहा कि मोदी सरकार संघीय ढाचा पर हमला कर रही है. राज्यों से पैसा छीना जा रहा है, वह सत्ता और वित्त का केन्द्रीयकरण है. उन्होंने सीधा कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय से लिया गया है. ना ही कैबिनेट से कोई चर्चा की गई और ना ही संबंधित मंत्री से.
उन्होंने कहा कि मनरेगा के खात्मे का एक ही मक्सद है, गरीबों के रोजगार को मिटाना. बैठक में सहजादा अनवर,रबीन्द्र सिंह, संजय लाल पासवान,राजीव रंजन प्रसाद, शमशेर आलम,राकेश सिन्हा,जयशंकर पाठक,कुमार गौरव,गजेन्द्र सिंह,सोमनाथ मुंडा,राकेश किरण महतो उज्जल तिवारी राजन वर्मा,बिनय ओरांव,राज,नीतू सिंह,सुमित शर्मा,हृदयानंद यादव शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment