पहाड़िया युवक हरिनारायण की हुई थी मौत, दरोगा पर लगा है आरोप
Godda : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर ने गोड्डा के सुंदरपहाड़ी प्रखंड के ग्राम डांगापाड़ा में बीते सप्ताह हुए गोलीकांड की अदालती जांच कराने का आदेश दिया है. गोली लगने से पहाड़िया युवक हरिनारायण पहाड़िया की हुई मौत की जांच के लिए सदर एसडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमिटी गठित की गई है. उपायुक्त के निर्देश पर मामले की अदालती जांच के लिए तीन सदस्यीय कमिटी में गोड्डा एसडीओ वैद्यनाथ उरांव, गोड्डा कार्यपालक दंडाधिकारी मोनिका बास्की, और सुंदर पहाड़ी बीडीओ सोमनाथ बनर्जी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया गया है. साथ ही जांच कर एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
ज्ञात हो कि बीते 17 अप्रैल 2024 को सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत ग्राम-बड़ा डांगापाड़ा के स्थानीय निवासी हरिनारायण पहाड़िया की मौत गोली लगने के कारण हो गई थी. गोली मारने का आरोप एएसआई राजनाथ यादव पर लगा था. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी रामसूरत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
एसडीओ ने बताया कि स्व. हरिनारायण पहाड़िया, साकिन-बड़ा डांगापाड़ा, प्रखंड-सुंदरपहाड़ी की गोली लगने से हुई मौत की मजिस्ट्रियल (अदालती) जांच के लिए बयान दर्ज कराने के लिए 02 मई 2024 एवं 03 मई की तिथि निर्धारित की गई है. दोनों दिन सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों द्वारा बयान लिया जाएगा. श्री उरांव ने ग्राम-बड़ा डांगापाड़ा प्रखंड सुंदरपहाड़ी के सभी आम नागरिक, गवाह, संबंधित व्यक्ति एवं नजदीकी रिश्तेदारों से अनुरोध किया है कि उक्त तिथियों को सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में उपस्थित होकर घटित घटना के संबंध में अपना बयान दें, ताकि जांच पूरी हो सके.
इसे भी पढ़ें : पुलिस बेहाल : कहीं पुत्र के पिता से थानेदार परेशान तो कहीं बॉडीगार्ड और भट्ट सक्रिय
[wpse_comments_template]