Ranchi: रातू इलाके में दो अलग-अलग स्थानों पर अपराधियों ने दो एटीएम से 55 लाख उड़ा लिये. रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया के हाजी चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से अपराधियों ने 30 लाख गायब कर दिये. वहीं मखमन्द्रो बाजार स्थित पेटीएम के एटीएम से 24.94 लाख रुपये उड़ा लिये. अज्ञात अपराधियों द्वारा पहले तो पैसे गायब किये गए और फिर दोनों एटीएम को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/bjp-is-collecting-data-against-the-state-government-now-there-will-be-attacks-on-figures-not-just-by-words/">राज्य
सरकार के खिलाफ आंकड़े जुटा रही बीजेपी, अब सिर्फ बातों से नहीं आंकड़ों से होंगे हमले [wpse_comments_template]
चोरों ने दो ATM से उड़ाये 55 लाख, मशीन को भी किया आग के हवाले

Leave a Comment