हेराल्ड केस: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ शुरू, कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला इसे भी पढ़ें - ईडी">https://lagatar.in/pavitra-yadavs-crusher-was-sealed-by-ed-team-doing-camp-in-sahibganj/">ईडी
की टीम ने पवित्र यादव का क्रशर किया सील, साहिबगंज में कर रही कैंप
40 हजार नकद, नाग देवता की प्रतिमा की चोरी
चोरों ने दान पेटी तोड़कर 40 हजार नकद, नाग देवता की प्रतिमा सहित कई कीमती सामान की चोरी कर ली है. सोमवारी होने की वजह से दिन में महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी. मंदिर में रात के 12 बजे तक पूजा-पाठ किया गया. इसके बाद मंदिर के पुजारी मंदिर का कपाट बंद कर घर चले गए. मंगलवार की सुबह पूजारी पहुंचे तो मंदिर के गेट का ताला टूटा देखा. जिसके बाद उन्होने देखा की दानपेटी भी टूटी हुई है. चांदी की नाग देवता की प्रतिमा भी गायब मिली.इस घटना की सूचना पुजारी ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके. पुलिस ने बताया कि मंदिर के पुजारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही चोर को गिरफ्तार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-bihar-cm-nitish-kumar-corona-positive-doctors-advised-to-take-rest/">BREAKING: बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव,डॉक्टरों ने आराम करने की दी सलाह [wpse_comments_template]