Search

तीसरी लहर : सामान्य लक्षण के साथ रांची के 4 प्रतिशत संक्रमित अस्पतालों में भर्ती, मध्यम से औसत है इस बार कोरोना

Ranchi :  झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. यहां हर दिन हजारों नये संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में 3825 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. जबकि राजधानी रांची में सबसे अधिक 1543 नये मरीज मिले हैं. यहां कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 7113 पर पहुंच गयी है, लेकिन इस बार राहत है कि कोरोना हल्के लक्षण के साथ तीन से चार दिन में ठीक भी हो जा रहा है. वहीं दूसरी लहर की तरह इस बार अस्पताल में मरीजों को बेड के लिए आपाधापी नहीं करना पड़ रहा है और ना ही लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ रहा है. रांची में सक्रिय मरीजों की संख्या भले ही हजारों में है, लेकिन जिले के मात्र 287 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. यानी कि कुल सक्रिय मरीजों में मात्र 4 फीसदी के करीब मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं.

तीन-चार दिन में मरीज हो रहा है ठीक - डॉ पीके भट्टाचार्य

रिम्स क्रिटिकल केयर के इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार कोरोना मध्यम से औसत दर्जे का है और ये ज्यादा घातक नहीं है. उन्होंने कहा कि हल्के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द की शिकायत वाले लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं और तीन-चार दिन में ठीक भी हो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स में भर्ती संक्रमित मरीजों को फिलहाल ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ रही है और ये राहत की बात है. डॉ प्रदीप ने कहा कि यहां भर्ती 3 मरीज को हल्के ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. इन मरीजों की स्थिति ठीक है.

रांची के सरकारी अस्पतालों में 59 संक्रमित भर्ती

रांची के सरकारी अस्पताल रिम्स में 35 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जबकि सदर अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों की संख्या 24 है. राहत की बात ये है कि रिम्स और सदर अस्पताल में एक भी संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है और ना ही हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर.

रांची के निजी अस्पतालों में 228 मरीज भर्ती

वहीं रांची के निजी अस्पतालों में 228 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जिनमें 62 मरीज बिना ऑक्सीजन के अपना इलाज करवा रहे हैं. वहीं 111 मरीज ऐसे हैं, जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जबकि हाई फ्लो नेसल कन्नूला (एचएनएफसी) पर 10 और वेंटिलेटर पर 13 मरीज है. हालांकि वेंटिलेटर पर भर्ती मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं.

खबर लिखे जाने तक रांची के इन निजी अस्पतालों में इतने मरीज भर्ती

अस्पताल            भर्ती मेडिका                16 आलम हॉस्पिटल    01 सम्फोर्ड                 10 हेल्थ पॉइंट            04 गुलमोहर                00 पल्स                      58 अंजुमन इस्लामिया   00 राज हॉस्पिटल          12 गुरुनानक हॉस्पिटल   24 आर्किड                     19 सेवा सदन                  03 सेंटिविटा                     03 रामप्यारी                     05 मेदांता                         14 एसीएमएस                   00 देवकमल                       25 रानी हॉस्पिटल                07 सेवेंथ डे पाल्म हॉस्पिटल   00 जगन्नाथ हॉस्पिटल            15 जसलोक हॉस्पिटल            00 प्रॉमिस हेल्थ केयर              02 सेवेंथ डे एडवांस हॉस्पिटल   01 सिटी ट्रस्ट                           00 हरमू हॉस्पिटल                     08 इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/8-foot-overbridge-will-be-built-to-get-rid-of-jam-in-ranchi-construction-of-two-in-the-first-phase/">रांची

को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बनेंगे 8 फुट ओवरब्रिज, पहले फेज में दो का निर्माण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp