Ranchi : रांची सिविल कोर्ट स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार में स्पेशल मेडिएशन ड्राइव चल रहा है. मेडिएशन में करीब तीस वर्ष पुराना विवाद आपसी सहमति से खत्म कर दिया गया. जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर दो पक्षों सुकरमनी देवी और इग्नीस उरांव व फ्रांसीस उरांव के बीच वर्ष 1993 से विवाद चल रहा था. पांच बार मध्यस्थता के बाद आपसी सुलह के आधार पर मामले को निपटा दिया गया. जिसके बाद लाभुक को छह लाख का चेक सौंपा गया. सुकरमनी देवी की ओर से अधिवक्ता संजीव कुमार सिन्हा जबकि इग्नीस उरांव व फ्रांसीस उरांव की ओर से अधिवक्ता सुनील प्रधान और निकेश सिंह ने मेडिएशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसे भी पढ़ें -अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-defense-side-cross-examines-ed-witness-vijay-hansda/">अवैध
खनन केस: बचाव पक्ष ने किया ED के गवाह विजय हांसदा का क्रॉस एग्जामिनेशन [wpse_comments_template]
रांची सिविल कोर्ट में आपसी सहमति से निपटा 30 वर्ष पुराना मामला

Leave a Comment