Search

इस कार्रवाई से डिप्लोमा अभियंताओं का मनोबल गिरा है : EDEA

Ranchi: रांची में विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ की शनिवार को बैठक हुई. यह बैठक जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पंकज कुमार के निलंबन मामले को लेकर की गयी. संघ ने इसके निलंबन को रद्द करने की मांग की. संघ ने कहा कि जूनियर इंजीनियर का गलत तरीके से निलंबन किया गया है. निलंबन के पूर्व उन्हें किसी प्रकार का स्पष्टीकरण या अपना पक्ष रखने नहीं दिया गया. यह गलत है. जूनियर इंजीनियर को मोरहाबादी प्रशाखा के अलावा आरएमसीएच और बरियातू प्रशाखा का भी प्रभार दिया गया है. विद्युत डिप्लोमा अभियंता संघ (Electrical Diploma Engineer Association) ने कहा कि इन दिनों राज्य में बिजली संकट चल रहा है. इसका सामना और उपभोक्ताओं के आक्रोश को झेलते हुए अभियंता इमानदारी से कार्य कर रहे थे. वे बीमार होते हुए भी ड्यूटी कर रहे थे. लेकिन उन पर कार्य में लापरवाही और कर्तव्यहीनता का गलत आरोप लगाकर उन्हें निलंबित कर दिया गया. जो कि न्यायोचित नहीं है. इसे भी पढ़ें-  JMM">https://lagatar.in/jharkhand-news-jmm-revealed-mou-with-11-companies-formed-a-few-days-ago-of-momentum-jharkhand/">JMM

का खुलासा: मोमेंटम झारखंड के कुछ दिनों पहले बनी 11 कंपनियों के साथ हुआ MOU   
EDEA ने कहा कि इस कार्रवाई से डिप्लोमा अभियंताओं का मनोबल गिरा है. संघ महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता से जूनियर इंजीनियर का निलंबन निरस्त करने की मांग करती है. संघ ने कहा कि अगर चार दिनों के अंदर निलंबन निरस्त नहीं किया जाता है तो संघ संघर्ष के लिए बाध्य होगी. संघ किसी भी प्रकार के नये बिजली कनेक्शन, विद्युत विच्छेद, राजस्व संग्रहण और परियोजना संबंधी कार्य का बहिष्कार करेगी. अगर निलंबन निरस्त नहीं किया गया तो संघ के सभी सदस्य बाध्य होकर सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे. इसकी सारी जवाबदेही जीएम की होगी. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/in-the-conference-of-cm-and-judges-modi-said-justice-should-be-related-to-the-people-it-should-be-done-in-the-language-of-the-common-man/">CM

और जजों के सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, न्याय जनता से जुड़ा होना चाहिए, आमजन की भाषा में होना चाहिए…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp