Search

टीवी की ये एक्ट्रेस 2023 में भी मचाएंगी धूम, कोई बॉलीवुड, तो कोई मराठी सिनेमा में करने जा रहा डेब्यू

Lagatar Desk : टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही एक्ट्रेसेस अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लेती है. तभी तो कई ऐसे टीवी स्टार हैं जो आज बॉलीवुड में भी अपना परचम लहरा रहे है. टीवी सेलेब्रिटीज को उनके फैशन सेंस की वजह से भी काफी पसंज किया जाता है. टीवी एक्ट्रेसेस की लोकप्रियता, काम और शख्सियत को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे साल 2023 में भी दर्शकों और फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहेंगी. आज हम आप को कुछ ऐसी ही टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे जो अपने काम से ना केवल अपने फैंस का दिल जीत रही है बल्कि जल्द ही फिल्मों में डेब्यू भी करने जा रही है. साथ ही कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में भी बताएंगे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की है.
इसे भी पढ़ें: नागपुरी">https://lagatar.in/nagpuri-actress-isha-alia-murder-case-west-bengal-police-reaches-ranchi-for-investigation/">नागपुरी

अभिनेत्री ईशा आलिया हत्याकांड: जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस पहुंची रांची

मौनी रॉय

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1.gif"

alt="" width="600" height="400" />
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. आज वो बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही है, और उनके फैंस उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम के साथ ही मौनी रॉय ने काम किया जहां उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया. 
इसे भी पढ़ें: तुम">https://lagatar.in/you-keep-me-happy-and-i-keep-you-charge-sheet-against-14/">तुम

मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें…, 14 के खिलाफ चार्जशीट, उपलब्‍ध‍ि पर धब्‍बा लगा रहे अपराधी, झारखंड सरकार के फैसले से उबाल समेत कई बड़ी खबरों के ल‍िए जरूर पढ़ें अपना प्र‍िय अखबार शुभम संदेश

शहनाज गिल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1-1.gif"

alt="" width="600" height="400" />
`बिग बॉस 13` से मशहूर हुईं शहनाज गिल आज अपनी एक्टिंग की वजह से और अपने चुलबुले अंदाज की वजह से लोगों के दिलों में राज कर रही हैं. टीवी पर अपनी पहचान बनाने के बाद अभिनेत्री अब `किसी का भाई किसी की जान` से बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं. शहनाज एक अन्य प्रोजेक्ट में जॉन अब्राहम, नोरा फतेही और रितेश देशमुख के साथ भी नजर आएंगी. फिल्म को दिवाली 2023 में रिलीज करने की तैयारी है.
इसे भी पढ़ें:पटना">https://lagatar.in/all-government-and-private-schools-in-patna-will-remain-closed-till-january-7-dm-issued-order/">पटना

के सभी सरकारी और निजी स्कूल 7 जनवरी तक रहेंगे बंद, DM ने जारी किया आदेश

निमृत कौर अहलूवालिया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1-2.gif"

alt="" width="600" height="400" />
निमृत कौर अहलूवालिया `बिग बॉस 16` में अपने अद्भुत काम के कारण टेलीविजन इंडस्ट्री में एक जाना माना नाम है. कई लोग उनके शो जीतने की दुआ कर रहे हैं. उन्होंने `छोटी सरदारनी` से अपार लोकप्रियता हासिल की. तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. और अब इनके फैंस इनके जीतने की दुआ मांग रहे है.
इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-why-the-centers-re-vamp-scheme-is-in-limbo-electricity-smart-prepaid-meters-were-to-be-installed/">आदित्यपुर

: क्यों अधर में पड़ी है केंद्र की री-वेम्प योजना, लगने थे बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर

तेजस्वी प्रकाश

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1-3.gif"

alt="" width="600" height="400" />
`बिग बॉस 15` `खतरों के खिलाड़ी 10` जैसे रियलिटी शो में अपनी भागीदारी के साथ टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है तेजस्वी प्रकाश ने. उन्हें टीवी सीरियल `रिश्ता लिखेंगे हम नया` में दीया सिंह और `कर्ण संगिनी` में उरुवी की भूमिका के लिए भी याद किया जाता है. करण कुंद्रा के साथ उनका रिश्ता भी चर्चा का विषय बना हुआ है. जल्द ही तेजस्वी प्रकाश फिल्म `मन कस्तूरी रे` के साथ मराठी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-police-challenged-to-rein-in-organized-criminal-gangs/">झारखंड

पुलिस पर संगठित आपराधिक गिरोह के ऊपर लगाम लगाने की चुनौती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp