Lagatar Desk: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक है कान्स फिल्म फेस्टिवल. जिसमे हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसे तक अपने फैशन का जलवा बिखेरती हैं. आज से इस फेस्टिवल की शुरुआत हो गयी है. इस बार यह फेस्टिवल फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में हो रहा है. इस फेस्टिवल को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस काफी एक्साइटेड है. कई अभिनेत्री ऐसी है जो पहली बार इस फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी. उसमे अनुष्का शर्मा, मृणाल ठाकुर, मानुषी छिल्लर, सारा अली खान का नाम शामिल है. वहीं फैंस अब इन्हें इस फेस्टिवल में देखने के लिए काफी एक्साइटेड है.
वहीं ऐश्वर्या राय, अनुराग कश्यप और अदिति राव हैदरी भी इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी. अदिति राव हैदरी ने 2022 में इस फेस्टिवल में डेब्यू किया था. वहीं, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘केनेडी’ को कान फिल्म फेस्टिवल की स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है.
रेड कार्पेट पर हर साल नजर आती है ऐश्वर्या राय
कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल ऐश्वर्या राय पहुंचती हैं. जहां उन्हें देखकर उनके फैंस काफी खुश होते है. बता दें कि इंटरनेशनल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट ‘लॉरियल’ पिछले कई सालों से कान का ब्यूटी पार्टनर हैं. इंडिया में ऐश्वर्या राय इसकी ब्रांड एंबेसडर है. हर साल ब्रांड लॉरियल की तरफ से ऐश्वर्या को इस इवेंट में इनवाइट किया जाता है. यही वजह है कि हर साल एक्ट्रेस इस फेस्टिवल में नजर आती है. इस साल भी वो इस फेस्टिवल का हिस्सा होंगी.
महिलाओं और पुरुषों के लिये ड्रेस कोड निर्धारित
फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है. इस दौरान महिलाएं कॉकटेल ड्रेस पहनेंगी. साथ ही ब्लैक टॉप, ब्लैक ट्राउजर और डार्क ट्राउजर या फिर अन्य फॉर्मल ड्रेस भी पहन सकती है. वहीं पुरुषों को डिनर जैकेट या फिर सूट पहनना होगा.
कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत
कान फिल्म महोत्सव की शुरुआत 1938 में हुई थी, जब फ्रांस के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री जीन जे ने उच्च पदस्थ अधिकारी और इतिहासकार फिलिप एर्लांगर और फिल्म पत्रकार रॉबर्ट फेवर ले ब्रेट के प्रस्ताव पर एक अंतरराष्ट्रीय सिनेमैटोग्राफिक उत्सव स्थापित करने का फैसला किया था. इसके लिये उन्हें अमेरिकियों और अंग्रेजों का समर्थन मिला.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा : कचरा प्लांट के विरोध में जन रक्षा संघर्ष समिति का अनशन 17 को