Search

कर्तव्य पथ पर चलते हुए बलिदान देने वाले अमर हो जाते हैं : पलामू एसपी

Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव पहुंचे. वे दिवंगत नौसैनिक सूरज दुबे की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. एसपी ने कहा कि कर्तव्य पथ पर चलते हुए बलिदान देने वाले अमर हो जाते हैं. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को दुनिया याद रखती है. साथ ही राष्ट्र सेवा में उनका योगदान अमित छाप छोड़ जाता है. उन्होंने कहा कि मौत तो सबकी आनी है. कुछ करके जाने पर इतिहास में अमर हो जाता है. विधायक आलोक कुमार चौरसिया ने कहा कि देश की रक्षा में लगे सैनिकों के भरोसे ही हमारी सरहदें सुरक्षित हैं. हम चैन की नींद सोते हैं. सूरज हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहेंगे. इसे भी पढ़ें- भाषा">https://lagatar.in/language-dispute-dhanbad-district-vice-president-of-jmm-alleges-assault-complaint-in-police-station/">भाषा

विवाद : झामुमो के धनबाद जिला उपाध्यक्ष ने लगाया मारपीट का आरोप, थाना में शिकायत       

नौसैनिक सूरज की लगेगी मूर्ति

इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि एक वर्ष बाद भी सूरज की मौत का खुलासा नहीं हो पाना दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा नेता मनोज सिंह ने कहा कि धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने सूरज ऐसे लाल को जन्म दिया. कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया ने शहीद सूरज दुबे द्वार निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके लिए उन्होंने सूरज के पिता मिथिलेश दुबे को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राघवेंद्र तिवारी व संयोजक आनंद सिंह ने स्थानीय सांसद वीडी राम के हवाले से बताया कि पूर्वडीहा गांव में दिवंगत नौसैनिक सूरज की मूर्ति लगाई जाएगी. मार्च में इसका शिलान्यास सांसद विष्णु दयाल राम करेंगे. संसद सत्र चलने के कारण विधायक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. मौके पर पूर्व उप प्रमुख पपलू दुबे, भाजपा के जिला मंत्री धीरेंद्र कुमार दुबे, हरिवंश प्रभात, मुखिया कुलबुल दुबे और जय दुबे मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  इमरान">https://lagatar.in/imran-khan-reached-china-spewed-poison-said-modi-fascist-should-hold-a-public-opinion-in-kashmir/">इमरान

खान पहुंचे चीन, उगला जहर, कहा, मोदी फासीवादी, कश्‍मीर में जनमत कराया जाये      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp