Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासिचव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि संपन्न लोगों की यही पहचान दिख रही. कॉरपोरेटों की इस राज्य को लूटने खसोटने की प्रवृति रही है. भाजपा ने घोषणा पत्र के नाम पर संकल्प पत्र संदेश जो लाया है. उसमें रविन्द्र राय, झारखंड के किसी नेता की कोई तस्वीर नहीं है.
पीएम नरेंद्र मोदी स्टार प्रचारक हैं. अमित शाह पहले हमे पांच साल में 5 लाख रोजगार का जवाब दें. यहां मोदी जी चुनाव लड़ रहे हैं. 1 साल में 22 करोड़ लोगों को नौकरी मिली. 2 करोड़ को भी दी या नहीं इसका जवाब दें. 20 करोड़ लोगों का रोजगार छीनने वाले हमसे जवाब मांग रहे हैं. भ्रष्टाचार है झारखंड में लेकिन सारे भ्रष्टाचारी बीजेपी में हैं. वह रविवार को हरमू स्थित पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि असम का वाटर गेट, 17 हजार करोड़ का संपति जिनकी ईडी ने जब्त की, अजित पवार को सीएम बना दिया. कमलेश सिंह, मधु कोड़ा, भानु प्रताप शाही को किसने अपने साथ लिया.
इसे भी पढ़ें – हेमंत सरकार के प्रति बढ़ा है जनता का विश्वास: बैद्यनाथ राम
NRC असम में लागू हुआ तो उसका क्या हुआ – सुप्रियो
2014 से आपकी सरकार थी. 11 साल में घुसपैठ हुआ तो उसका जवाब दें. बांग्लाभाषी को बांग्लादेशी बोलने लगे. 2 तिहाई आबादी बांग्लाभाषी की है. बांग्लादेशी नहीं हैं. वह झारखंडी मूलवासी हैं. एनआरसी आपने असम में लागू किया इसका रिजल्ट क्या हुआ. उत्तराखंड में यूसीसी लगा तो रिजल्ट बांग्ला भाषी को बंग्लादेशी बोलने लगे. अमित शाह सीजीएल लीक को कैंसिल करायेंगे, नीट का पेपर गुजरात से लीक हुआ, यूपी में 7 साल में 17 जगह से पेपर लीके हुए.
हमने कैबिनेट से निर्णय लिया है कि मंईंया सम्मान योजना में 2500 देंगे दिसंबर से. ओडिशा में 750, देते हैं और छत्तीसगढ़ में 350 देते हैं. ओबीसी आरक्षण लागू कर दिया, हमने बिल पास कर दिया. एसटी आरक्षण 28 फीसदी, एससी 26 फीसदी, ओबीसी 27 फीसदी देंगे. बाबूलालजी ने ओबीसी आरक्षण को घटाकर 14 फीसदी कर दिया. महिला सुरक्षा की बात करते हैं. हाथरस, कठुआ, राम रहीम, चिन्मयानंद भूल गए. आदिवासी अस्मिता की बात करते हैं तो सरना धर्म कोर्ड की बात क्यों नहीं करते. आपने किसानों के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया. 1 रुपये में रजिस्ट्री की बात करते हैं. कौन आदिवासी मूलवासी 50 लाख में घर ले पायेगा.
अमित शाह जी आप का मंत्र क्या है, हम बतायें, रोजगार, आपकी घोषणा सब फेल होने लगी तो हिंदु-मुस्लिम का मुद्दा, महिला सम्मान फेल हुआ तो तीन तलाक का मुद्दा. रोटी, कपड़ा, मकान नहीं दे सकते तो हिंदुस्तान-पाकिस्तान यही खेल खेलना चाहते हैं यहां. कौन कॉरपोरेट यहां जमीन दिया, पानी दिया, जबसे आप आये हैं, एचईसी मरने की स्थिती में है. यूसीसी क्यों लागू नहीं हुआ. कोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस, रेल, गेल बेच दिया, आप यहां आये आप के नेता सरना धर्म कोड पर बात करते हैं. चंपाई दा बोलेंगे सरना धर्म कोड पर, बाबूलालजी इसपर नहीं बालेंगे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा हार को स्वीकार कर चुकी है. असम के सीएम जाकर अपने राज्य में आराम करें. फूलो झानो आशीर्वाद योजना हमारा चल रहा, इससे लोग लाभांवित भी हो रहे हैं. फूलो झानो शिक्षा योजना ला रहे हैं. यह तो हमारी ही लाई योजना है. सावित्री बाई फूले प्रथम महिला शिक्षा है. हमारे हेमंतजी ने उनके नाम से भी योजना चला रहे हैं. पर बीजेपी को पसंद नहीं है. अब मोदी जी भी आ रहे हैं, नए शब्दों का ईजाद होगा.
इसे भी पढ़ें –काली मां के भक्तों ने मां को दी भावपूर्ण विदाई, भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी
Leave a Reply