Ranchi : ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर में श्रावण माह के तिसरे सोमवारी में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किए. इस दौरान 2160 फीट ऊंची पहाड़ी मंदिर में स्थापित भोलेनाथ और नाग देवता पर अरघा से जल,दूध, बेलपत्र और भांग अर्पित किए गए. इससे पहले सभी श्रद्धालुओं ने 450 सीढ़ी होकर गुजरना पड़ा. रास्ते में श्रद्धालुओं ने ऐ शकंर डमरू वाले,ऐ शंकर भोलेनाथ की भक्ति गीत गाए और हर हर महादेव करते हुए शिवलिंग पहुंचे.
पहाड़ी मंदिर से उतरते समय पांच मंदिरों को किया प्रणाम
तीसरी सोमवार को लेकर करीब 50 हजार से अधिक शिव भक्तों ने पहाड़ी मंदिर में जल अर्पण किया. वही बूढ़ा महादेव अरगोड़ा, सर्वेश्वर महादेव धाम चुटिया और इकोसो महादेव धाम में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही,जो देर शाम तक यह सिलसिला जारी रहा.
युवाओं ने अपने लिए मांगे महादेव-पार्वती
तीसरी सोमवारी पर स्कूल-कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपना भविष्य बनाने के लिए भगवान से वरदान मांगा. वहीं युवक-युवती अपने जीवन साथी के लिए भोलेनाथ और पार्वती मिलने का वर मांगते दिखे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment