Search

स्वामी हरिद्रानंद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग,नम आंखों से दी विदाई, देखें तस्वीरें

Ranchi : सोमवार को शिव शिष्य परिवार के जनक स्वामी हरिद्रानंद की अंतिम यात्रा निकाली गई. इसमें विभिन्न जगहों से आये हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. एचईसी स्थित आवास से धुर्वा श्मशान घाट तक हजारों श्रद्धालु पार्थिव शरीर के पीछे पीछे चलते रहे. बता दें कि लाखों परिवारों तक शिव चर्चा पहुंचाने वाले स्वामी हरिद्रानंद का निधन रविवार को  सुबह 3 बजे हो गया था. बीते कुछ दिनों से वो ह्रदय रोग से पीड़ित थे. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एचईसी स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें पल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. रविवार पूरे दिन और सोमवार को आधे दिन तक पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/1-9.jpg"

alt="" width="1600" height="721" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/4-9.jpg"

alt="" width="1600" height="721" /> इसे पढ़ें- पटना">https://lagatar.in/two-boats-submerged-in-the-ganges-in-patna-bhola-who-escaped-from-the-death-said-could-not-save-his-wife/">पटना

में गंगा में डूबी दो नाव, मौत के मुंह से बच निकले भोला ने कहा- पत्‍नी को नहीं बचा सका

1974 में शिव को गुरु के तौर पर स्वीकार किया

हरिद्रानंद का जन्म 31 अक्टूबर 1948 को सीवान जिले के अमलौरी गांव में हुआ था. उन्होंने 1974 में शिव को गुरु के तौर पर स्वीकार किया. इस परंपरा में न तो कोई आडंबर था और ना ही कोई हठयोग जैसी साधना. हालांकि, खुद 14 वर्षों तक बिहार के आरा जिला के गांगी श्मशान में जाकर उन्होंने साधना की थी. इस दौरान वे सांसारिक जीवन से कटे रहे. उनके करीबी बताते हैं कि बाद में उन्होंने अपनी साधना के बल पर सिद्धि प्राप्त की और शिव को जन-जन का गुरु बनाने का मन बनाया, जिसकी शुरुआत उन्होंने बिहार के ही मधेपुरा जिले से 1982 में की. वहां उनके करीबी रहे दिलीप कुमार झा ने उनका भरपूर साथ दिया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/3-8.jpg"

alt="" width="1600" height="721" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/5-8.jpg"

alt="" width="1600" height="721" />

झारखंड, बिहार, यूपी, बंगाल के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे

स्वामी हरिद्रानंद के निधन की खबर सुनते ही झारखंड, बिहार, यूपी, बंगाल के विभिन्न जिलों से हजारों की संख्या में लोग रांची पहुंचे. यही नहीं नेपाल से भी भारी संख्या में भक्त पहुंचे. अंतिम दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. हजारों भक्तों ने अंतिम यात्रा के दौरान नम आंखों के साथ दिखे. अंतिम यात्रा के दौरान भक्तों ने जागो-जागो महादेव के नारे भी लगाये. इसे भी पढ़ें- लिज">https://lagatar.in/liz-truss-became-britains-third-female-prime-minister-defeating-indian-origin-rishi-sunak/">लिज

ट्रस बनीं ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया

प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं हरिद्रानंद

स्वामी हरिंद्रानंद बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे हैं. बचपन से आध्यात्म की ओर रुचि होने की वजह से उन्होंने अवकाश ग्रहण के बाद से पूरी तरह से धर्म-अध्यात्म को समर्पित हो गए थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनके हार्ट में ब्लॉकेज पाया गया था. एंजियोग्राफी के लिए उन्हें बाहर ले जाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इसके पूर्व ही उनका निधन हो गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp