Search

रांची के थाना परिसरों में पड़े-पड़े सड़ रही हजारों गाड़ियां

Ranchi: रांची के सुखदेव नगर, कोतवाली थाना, लालपुर थाना और कोकर सदर थाना क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से थाना परिसरों में सैकड़ों गाड़ियां पड़ी हुई हैं. इन गाड़ियों की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि कई गाड़ियां तो पूरी तरह से सड़ चुकी हैं. जबकि कुछ गाड़ियां अब सड़ने की कगार पर हैं.

 

Uploaded Image

 

 


चारों थाना क्षेत्रों में कुल मिलाकर लगभग 900 से 1000 गाड़ियां पड़ी हुई हैं. जिनमें बाइक, स्कूटी, कार, ऑटो, ई-रिक्शा और ट्रक शामिल हैं. इन गाड़ियों की इतनी अधिक संख्या हो चुकी है कि थाना परिसर में जगह खत्म हो गई है और गाड़ियां एक-दूसरे के ऊपर रखने की मजबूरी आ गई है.गाड़ियों का इतना समय तक पड़े रहना, अब न केवल एक बड़ी समस्या बन गया है. बल्कि कई गाड़ियों पर पेड़-पौधे तक उगने लगे हैं. अगर समय रहते इन गाड़ियों का समाधान नहीं किया गया तो और भी गाड़ियां जमा होती जाएंगी, जिनसे उन्हें रखने की मुश्किलें और बढ़ेंगी. 

 

Uploaded Image

 

अब सवाल ये है कि इन गाड़ियों का होगा क्या? 


कई गाड़ियां तो ऐसी हैं, जो पूरी तरह से सड़ चुकी हैं और कबाड़ बन चुकी है. कई एक्सीडेंट वाली गाड़ियां हैं और कई गाड़ियां अभी थोड़े ठीक हालत में हैं.

 

 

Uploaded Image

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp