Search

फिर मिली रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, CISF ने कहा- किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार

Ranchi: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दूसरे दिन भी मिली है. गुरुवार को जिस नंबर से एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी, उसी नंबर से इस बार फिर टेक्स्ट मैसेज कर धमकी दी गई है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की ऑफिसियल मोबाइल नंबर पर यह धमकी दी गई है. जिसके बाद एयरपोर्ट पर CISF का सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. वहीं इस मामले में डायरेक्टर केएल अग्रवाल ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. CISF से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि हमारी प्राथमिकता एयरपोर्ट और यहां आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए CISF तैयार है, और एयरपोर्ट की सुरक्षा पूरी तरह चाक चौबंध है. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-with-the-intention-of-grabbing-land-the-soldiers-father-was-kidnapped-threatened-and-left/">धनबाद

: जमीन हड़पने की नीयत से सैनिक के पिता का अपहरण, धमकी देकर छोड़ा

नालंदा का युवक दे रहा धमकी

बता दें कि गुरुवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की खबर अफवाह साबित हुई थी. किसी अनजान शख्स ने एयरपोर्ट परिसर में बम होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई थी. बम निरोधक दस्ता ने जब इसकी जांच की, तो खबर अफवाह साबित हुई. जानकारी के अनुसार, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी को झारखंड के बाहर से एक फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया कि हमारे चार साथी एयरपोर्ट के भीतर मौजूद हैं. उनके पास बैग हैं. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई, तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. जिसने फोन किया था, उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम रितेश है और वह नालंदा का रहने वाला है. इसे भी पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/ed-is-looking-for-4-luxury-cars-missing-from-arpitas-flat-mukherjee-said-its-parth-money-i-was-not-allowed-to-go-to-the-rooms/">ईडी

को अर्पिता के फ्लैट से गायब 4 लग्जरी कारों की तलाश, मुखर्जी ने कहा, पैसे पार्थ के, मुझे कमरों में जाने की इजाजत नहीं थी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp