: जमीन हड़पने की नीयत से सैनिक के पिता का अपहरण, धमकी देकर छोड़ा
नालंदा का युवक दे रहा धमकी
बता दें कि गुरुवार को भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम की खबर अफवाह साबित हुई थी. किसी अनजान शख्स ने एयरपोर्ट परिसर में बम होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई थी. बम निरोधक दस्ता ने जब इसकी जांच की, तो खबर अफवाह साबित हुई. जानकारी के अनुसार, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी को झारखंड के बाहर से एक फोन आया था. फोन करने वाले ने बताया कि हमारे चार साथी एयरपोर्ट के भीतर मौजूद हैं. उनके पास बैग हैं. अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई, तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा. जिसने फोन किया था, उसके बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम रितेश है और वह नालंदा का रहने वाला है. इसे भी पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/ed-is-looking-for-4-luxury-cars-missing-from-arpitas-flat-mukherjee-said-its-parth-money-i-was-not-allowed-to-go-to-the-rooms/">ईडीको अर्पिता के फ्लैट से गायब 4 लग्जरी कारों की तलाश, मुखर्जी ने कहा, पैसे पार्थ के, मुझे कमरों में जाने की इजाजत नहीं थी [wpse_comments_template]

Leave a Comment