एसबीआई को बकेट 3 में रखा गया
आरबीआई द्वारा 2021 के लिए जारी की गयी डी-एसआईबी लिस्ट में एसबीआई को बकेट 3 में रखा गया है. साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक को बकेट 1 में रखा गया है. इसके अलावा इस लिस्ट में कोई और बैंक का नाम नहीं है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/in-bihar-an-elderly-person-told-the-corona-vaccine-to-brahmas-boon-got-11-doses-done/">बिहारमें एक बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन को बताया ब्रह्माजी का वरदान, लगवाये 11 डोज
एसबीआई 2015 से इस लिस्ट में शामिल
मालूम हो कि 2020 में भी ये तीनों बैंक इस लिस्ट में शामिल थे. एसबीआई को सबसे पहले 2015 में इस लिस्ट में शामिल किया गया था. इसके बाद 2016 में आईसीआईसीआई बैंक को इस लिस्ट में शामिल किया गया था. बाद में एचडीएफसी बैंक को भी लिस्ट में जोड़ा गया था. इसे भी पढ़े : आरबीआई">https://lagatar.in/rbi-announced-airtel-payments-bank-got-schedule-bank-status/">आरबीआईका एलान, एयरटेल पेमेंट बैंक को मिला शेड्यूल बैंक का दर्जा
इन बैंकों पर रहती है रिजर्व बैंक की खास नजर
बता दें कि इस लिस्ट में शामिल बैंकों को टू बिग टू फॉल भी कहा जाता है. यानि इतने बड़े बैंक जिनके टूटने के बारे में सोचा भी न जाये. जिनके असफल होने से पूरी अर्थव्यवस्था तबाह हो सकती है, इसलिये इस लिस्ट में शामिल बैंकों पर रिजर्व बैंक की खास नजर रहती है. इसे भी पढ़े : सोनू">https://lagatar.in/sonu-nigam-his-wife-and-son-corona-positive-quarantined-in-dubai/">सोनूनिगम, उनकी पत्नी और बेटा कोरोना पॉजिटिव, दुबई में क्वारंटीन
नीति तैयार करने के बाद भी जोखिम उठाना मुश्किल
तीनों महत्वपूर्ण बैंकों का विफल होना काफी नुकसानदेह हो सकता है. यह इंडियन इकोनॉमी पर इतना प्रभाव डालता है कि नीति तैयार करने वाले इनके विफल होने का जोखिम नहीं उठा सकते. इस विचार के आधार पर इन बैंकों के लिए संकट के समय सरकार से समर्थन की उम्मीद होती है. इस धारणा के चलते इन बैंकों को वित्तपोषण बाजार में कुछ फायदे मिलते हैं. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-2681-new-patients-found-in-24-hours-number-of-active-cases-increased-to-7681-two-died/">CoronaUpdate : 24 घंटे में मिले 2681 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7681, दो की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment