Ranchi: राज्य सरकार ने तीन सीओ (अंचल अधिकारी) और सात सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों का तबादला किया है. सोमवार को भू राजस्व विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया. जारी आदेश के अनुसार विशुनपुर के सीओ दिनेश कुमार गुप्ता को चिनिया का सीओ बनाया गया है. शेखर वर्मा को चिनया से विशुनपुर सीओ की जिम्मेवारी सौंपी गई है. माधवी मिश्रा को जलडेगा से स्थानांतरित करते हुए कुड़ू का सीओ बनाया गया है. वहीं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी किरण बोदरा को रांची से हजारीबाग, प्रीति केरकेट्टा को हजारीबाग से धनबाद, अमृता खाखा को हजारीबाग से रांची, शादां नुसरत को दुमका से हजारीबाग, निर्मल सोरेन को पलामू से धनबाद राजेश कुमार को धनबाद से पलामू और मिथिलेश कुमार चौधरी को धनबाद से दुमका का सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- चार साल बाद JNU में होगा छात्रसंघ चुनाव, 22 मार्च को मतदान, 24 को नतीजे की घोषणा
[wpse_comments_template]