Search

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार

Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार हुआ है. एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नालंदा जिले के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में निर्माण कुमार, पप्पू कुमार और राधे कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने धमकी देने की घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन समेत चार मोबाइल फोन बरामद किया है.

20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी

गिरफ्तार हुए इन अपराधियों के द्वारा एयरपोर्ट प्रबंधक के सरकारी नंबर पर फोन और मैसेज कर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को उड़ा देने की धमकी देते हुए 20 लाख की रंगदारी की मांग की गई थी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें - पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-ban-on-broadcasting-of-ary-news-journalist-ammad-yusuf-arrested/">पाकिस्तान

: एआरवाई न्यूज के प्रसारण पर रोक, पत्रकार अम्माद यूसुफ गिरफ्तार

जानें कब- कब मिली धमकी

28 जुलाई को बिहार के नालंदा जिले से किसी व्यक्ति ने फोन कर रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी. हालांकि जांच के दौरान बम निरोधक दस्ते को कुछ भी नहीं मिला था. वैसे इस धमकी के बाद एयरपोर्ट परिसर में मौजूद यात्री घबरा गये थे. इस घटना को लेकर एयरपोर्ट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
पहली धमकी के 24 घंटे के भीतर यानी 29 जुलाई को दोबारा धमकी दी गई. इस बार रंगदारी तक की मांग कर दी गई. पुलिस उस नंबर को खंगालने में जुटी थी. हालांकि अबतक कुछ पता नहीं कर चल पाया है.
01 अगस्त को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस बार भी एयरपोर्ट के एक अधिकारी के नंबर पर टेक्स्ट मैसेज से धमकी भेजी गई. मैसेज में लिखा गया है कि यदि 20 लाख रुपये नहीं दिए गए तो वह एयरपोर्ट को बम से उड़ा देगा. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें -  BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-ed-may-investigate-advocate-rajiv-kumar-cash-case-may-have-new-revelations/">BREAKING:

ED कर सकती है अधिवक्ता राजीव कुमार कैश कांड की जांच, हो सकते हैं नए खुलासे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp