Koderma: झुमरीतिलैया के रानी सती दादी मंदिर में तीन दिवसीय भादो महोत्सव शुरू हो गया. इस महोत्सव में अखंड ज्योत सवामणी छप्पन भोग के साथ-साथ भजन कार्यक्रम भी होगा. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=ccHwry7SI68
बता दें कि जिले में भादो महोत्सव कार्यक्रम पिछले 30 वर्षों से मनाया जा रहा है. कोरोना को लेकर भीड़ में कमी देखी गई, लेकिन उत्साह पहले की तरह ही बना हुआ था. कार्यक्रम के प्रबंधक कोरोना को लेकर सजग हैं. लोगों के लिए सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गयी है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी गयी है. इसे भी पढ़ें- मॉर्निंग">https://lagatar.in/morning-consult-survey-narendra-modi-worlds-number-one-popular-leader-beat-joe-biden-and-boris-johnson-approval-rating-70-percent/">मॉर्निंग
कंसल्ट का सर्वे : नरेंद मोदी विश्व के नंबर वन पॉपुलर नेता, जो बाइडेन और बॉरिस जॉनसन को मात दी, अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी कार्यक्रम के संयोजक विपुल चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में दादी जी का अखंड ज्योत सवामणी प्रसाद, पाठक पूजा और अन्य कार्यक्रमों की व्यवस्था की गई है. इसमें कोलकाता से गायिका आयी हैं. वही मंगल पाठ गायेंगी. इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-durga-puja-meets-union-committee-minister-banna-gupta-demands-relaxation-of-rules/">जमशेदपुर
दुर्गापूजा केंद्रीय समिति मंत्री बन्ना गुप्ता से मिली, नियमों में छूट की मांग की [wpse_comments_template]
झुमरीतिलैया में तीन दिवसीय भादो महोत्सव शुरू, लोगों में उत्साह

Leave a Comment