Search

रांची में तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का शुभारंभ

Ranchi:  पुलिस केंद्र रांची स्थित यू.सी. झा सभागार में तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का विधिवत शुभारंभ हुआ. बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि रांची जोनल आईजी मनोज कौशिक और एसएसपी चंदन सिन्हा द्वारा किया गया.


इस महत्वपूर्ण ड्यूटी मीट में रांची जोन के सभी जिलों से आए आरक्षी से लेकर पुलिस निरीक्षक पंक्ति तक के कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया. यह आयोजन पुलिस बल की दक्षता और नवीनतम तकनीकों से उन्हें अवगत कराने के उद्देश्य से किया गया है. 


कार्यक्रम के दौरान अनुसंधान में नए बीएनएनएस (BNNS) के प्रावधानों के अनुपालन पर विशेष बल दिया गया. इसके अतिरिक्त डीएनए के लिए साक्ष्यों के संकलन और संरक्षण और NAFIS (National Automated Fingerprint Identification System) की उपयोगिता पर भी विस्तृत चर्चा की गई और प्रकाश डाला गया. 


प्रतिभागियों को अनुसंधान की बारीकियों के साथ-साथ अनुसंधान में वैज्ञानिक सहायता, कंप्यूटर साक्षरता और श्वान दस्ता की दक्षता की परीक्षा के संबंध में भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp