Search

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टच एंड गो के लिए पहुंचे तीन फाइटर जेट, प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को यूपी की जनता को देंगे उपहार

Lucknow :   पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज शुक्रवार को टच एंड गो के लिए तीन  फाइटर जेट उत्तर प्रदेश पहुंचे. जान लें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर मंगलवार को योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उपहार उत्तर प्रदेश की जनता को देंगे. इसी कार्यक्रम को लेकर आज पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर ट्रायल के लिए लड़ाकू विमान पहुंचे. बताया जा रहा है कि टच एंड गो ऑपरेशन के तहत फाइटर जेट उतरते ही उड़ेंगे. जानकारी के अनुसार  एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के नजदीक 3.2 किलोमीटर लंबा रन-वे बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-linked-shiva-with-congress-ideology-sambit-patra-said-gandhi-family-is-anti-hinduism/">राहुल

ने कांग्रेसी विचारधारा के साथ शिव को जोड़ा, संबित पात्रा ने कहा, गांधी परिवार हिंदू धर्म  विरोधी

सुखोई, मिराज, जगुआर  उड़ान भरेंगे

बताया जा रहा है कि  यहां सुखोई, मिराज, जगुआर ट्रांसपोर्ट विमान C130 J  टच एंड गो  के लिए उड़ान भरेंगे.  लड़ाकू विमानों का रिहर्सल जारी है.   बता दें कि 340.824 किमी लंबा एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा. यह लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा. सरकार का दावा है कि यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ उद्योग धंधों का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध करायेगा. इसे भी पढ़ें :  गौतम">https://lagatar.in/gautam-adanis-net-worth-crosses-dollar-81-billion-becomes-14th-richest-in-the-world-shares-prices-rise-sharply/">गौतम

अडाणी की नेटवर्थ 81 अरब डॉलर के पार, दुनिया में 14 वें सबसे अमीर बने,  शेयर्स की कीमतों में भारी तेजी

  यूपी के साथ बिहार के लोगों को भी होगा फायदा 

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से  यूपी के साथ बिहार के लोगों को भी फायदा होगा.. इसके बनने से दिल्ली से बिहार तक का सफर आसान हो जायेगा.   दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा, फिर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से लखनऊ तक का सफर पूरा होगा. इसके बाद लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गाजीपुर आसानी से पहुंचा जा सकेगा. गाजीपुर से बिहार बॉर्डर की सीमा सिर्फ 20 किमी दूर है. इसे भी पढ़ें :  सीडीएस">https://lagatar.in/cds-bipin-rawat-said-indias-number-one-enemy-is-china-not-pakistan-if-he-dare-we-will-answer-in-the-same-language/">सीडीएस

बिपिन रावत ने कहा, भारत का नंबर वन दुश्मन चीन है, पाकिस्तान नहीं, दुस्साहस किया तो उसी की भाषा में जवाब देंगे

अखिलेश ने सीएम योगी की सरकार पर हमला किया

2012 में अखिलेश यादव ने लखनऊ-आगरा के बीच 302 किमी. लंबे आगरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया था. इस एक्सप्रेस-वे से लड़ाकू विमानों को उड़ाकर उन्होंने देशभर की निगाहें अपनी तरफ खींची थीं. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 13,200 करोड़ रुपये की लागत आयी थी.  अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस को लेकर सीएम योगी की सरकार पर हमला किया और कहा कि इसका टेंडर उन्होंने दिया था, लेकिन नयी सरकार आते ही उनका टेंडर रद्द कर दिया गया. आरोप लगाया कि इसका नाम (समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस) भी बदला गया और क्वालिटी भी खराब कर दी गयी. सपा प्रमुख ने कहा कि हमने जो गुणवत्ता तय की थी उसे कम कर दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp