से मिलने वाले मोटे रिटर्न पर लग सकता है टैक्स, इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव करेगी सरकार!
राजस्थान में कांग्रेस कुछ फेरबदल की तैयारी कर रही थी
बता दें कि कुछ दिनों से राजस्थान में कांग्रेस कुछ फेरबदल की तैयारी कर रही थी, लेकिन अब यह माना जा रहा है कि इसमें पूरी तरह बदलाव किया जाएगा. इसी बीच तीन मंत्रियों के इस्तीफे की पेशकश को इससे जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के आलाकमान राजस्थान सरकार में बदलाव के मूड में है. बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट गुट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के बीच मतभेद की खबरे कई बार बाहर आयी है. वहीं पार्टी के पदाधिकारी सरकार और संगठन में संतुलन बनाए रखने की बात कर रहे हैं. वहीं पार्टी के बड़े नेताओं का कहना है कि पार्टी सभी गुटों को ध्यान में रख रही है. इसे भी पढ़ें -चक्रधरपुर">https://lagatar.in/naxalites-tried-to-blow-up-the-railway-track-between-lota-pahad-and-sonua-of-chakradharpur-railway-division/">चक्रधरपुररेल मंडल के लोटा पहाड़ और सोनुआ के बीच नक्सलियों ने की रेलवे ट्रैक उड़ाने की कोशिश
आने वाले चुनाव को देखते हुए सरकार में फेरबदल की तैयारी हो रही
अंदेशा जताया जा रहा है कि कांग्रेस राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखकर सरकार में फेरबदल की तैयारी में है. बदलाव के साथ ही चुनावी फायदे को भी ध्यान में रखा जायेगा. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन के अचानक जयपुर दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है. अजय माकन का यह दौरा संगठनात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर भी फैसला किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें -लगातार">https://lagatar.in/countrys-stock-decreased-for-the-second-consecutive-week-fca-and-sdr-also-declined/">लगातारदूसरे सप्ताह भी घटा देश का भंडार, एफसीए और एसडीआर में भी आयी गिरावट [wpse_comments_template]
Leave a Comment