Chaibasa : गुमला के रास्ते सारंडा क्षेत्र में आ रहे तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी आशुतोष शेखर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सली प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के बताये जा रहे है. पढ़ें – Jharkhand Corona Update : 24 घंटे में मिले 35 नये मरीज, 18 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस बढ़कर 344
पुलिस का टीम का किया गया था गठन
एसपी को मिली सूचना के आधार पर CRPF और जिला पुलिस बल का एक संयुक्त टीम गठित किया गया. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन लोगों को आते देखा गया. पुलिस के रोकने पर जांच पड़ताल में तीनों के पास नक्सली किताब समेत संगठन का पत्र मिला. पुलिस ने तत्काल तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने सौरभ दा और मिसिर बेसरा के लिए काम करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें – वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद- मां श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद में केस की मेरिट पर सुनवाई आज से
माओवादी साहित्य समेत कई अन्य सामान बरामद हुए
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का पोस्टर, किताब और एक संगठन को संबोधित पत्र बरामद किया गया. पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम समरु खडिया, साखु प्रधान और सुखराम मुंडा बताया. तीनों ने खुद को गुमला जिला का रहने वाला बताया. कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने खुद को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का सदस्य बताया. संगठन के हार्डकोर इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, सौरभ दा के लिए काम करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र : शरद पवार की भविष्यवाणी, छह माह में गिर जायेगी शिंदे सरकार, मध्यावधि चुनाव के लिए NCP विधायक तैयार रहें
Leave a Reply