Search

पलामू में दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से तीन लोगों की मौत

Medininagar : पलामू जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में तीन लोगों की मौत हो गई. चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव में वज्रपात से मां और बेटी की जान चली गई. 60 वर्षीय सरसतिया देवी और उनकी 21 वर्षीय बेटी रूपा कुमारी घर के बरामदे में बैठी थीं. वज्रपात से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. सरसतिया देवी के पति गुदन सिंह कमरे में थे. वे भी इस हादसे में घायल हो गए. उनका गांव में ही इलाज किया गया.

दूसरी घटना रेहला थाना क्षेत्र के उर्दवार गांव में हुई. केतातकला पंचायत के दिहाड़ी मजदूर सुनील भुइयां (52) दोपहर में खाना खाने घर जा रहा था. इसी दौरान खुले मैदान में हुए वज्रपात से उनकी मौत हो गई. सुनील भुइयां अपने पांच बच्चों और वृद्ध पिता का पालन-पोषण मजदूरी करके कर रहा था. समाजसेवी नवीन चौबे ने जिला प्रशासन से परिवार को चार लाख की अनुग्रह राशि के साथ अंबेडकर आवास और रोजगार देने की मांग की है. पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमॉर्टम एमएमसीएच, मेदनीनगर में करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

Follow us on WhatsApp