Search

रांची-खूंटी सीमा पर पकड़े गये तीन PLFI उग्रवादी, पिट्ठू और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद

Ranchi : रांची और खूंटी सीमा पर PLFI उग्रवादियों के जमा होने की सूचना पर शुक्रवार की देर रात अभियान चलाया गया. पुलिस को सूचना मिली थी की तुपुदाना ओपी के गढ़शूल में पीएलएफआइ संगठन का कमांडर तिलकेश्वर गोप अपने दस्ते के साथ जमा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने उग्रवादियों की घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही उग्रवादी वहां से भागने लगे. इस दौरान पुलिस ने तीन उग्रवादी को पकड़ा लिया. तीनों उग्रवादियों से तुपुदाना ओपी में पूछताछ की जा रही है. पढ़ें - महाराष्‍ट्र">https://lagatar.in/political-crisis-deepens-in-maharashtra-shinde-faction-is-strong-uddhav-looks-helpless/">महाराष्‍ट्र

में गहराया सियासी संकट, शिंदे गुट मजबूत, असहाय नजर आ रहे उद्धव
इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-ed-will-interrogate-cms-secretary-claims-mp-nishikant-dubey/">रांची:

सांसद निशिकांत दुबे का दावा, सीएम के सचिव से ईडी करेगी पूछताछ

गोलीबारी और आगजनी की घटना को अंजाम देने की थी योजना

सभी पीएलएफआई उरवादी जमा होकर कंस्ट्रक्शन साइट पर लेवी के लिए आगजनी और गोलीबारी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले एसएसपी सरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए और वादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पिट्ठू और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/tension-in-kerala-after-attack-on-rahul-gandhis-wayanad-office/">राहुल

गांधी के वायनाड ऑफिस पर हमले के बाद केरल में तनाव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp