Search

पुलिस टीम पर हमला करने की योजना बना रहे तीन PLFI उग्रवादी गिरफ्तार

Khunti: पुलिस की टीम पर हमला करने की योजना बना रहे तीन PLFI उग्रवादी गिरफ्तार हुए हैं. एसपी आशुतोष शेखर के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें जीवन सुरीन, अनिल मांझी और अनमोल गुड़िया शामिल है. पुलिस ने इनके पास से दो रायफल सीलिंग, 11 मोबाइल समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें -सरकार">https://lagatar.in/government-took-credit-of-your-door-jmm-eyes-of-congressmen-opened-to-see-vote-bank-going/">सरकार

आपके द्वार का क्रेडिट ले गया JMM, वोट बैंक जाता देख खुली कांग्रेसियों की आंख, अब मंत्रियों को मिला टास्क

पुलिस पर हमला करने की फिराक में थे उग्रवादी

खूंटी जिला के रनिया और चाईबासा जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोनबीरकेल के पीएलएफआई का एक दस्ता पुलिस के आवागमन पर निगरानी रखकर अभियान में शामिल पुलिस टीम पर हमला करने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों ने स्वीकार किया कि 3 फरवरी को गुदड़ी थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में शामिल था, इसके अलावा पीएलएफआई के नेटवर्किंग और लेवी वसूली करने की भी बात स्वीकार की है. इसे भी पढ़ें –केंद्र">https://lagatar.in/center-tells-sc-aadhaar-card-not-mandatory-on-cowin-portal-for-covid-19-vaccination/">केंद्र

ने SC को बताया- COVID-19 टीकाकरण के लिए CoWIN पोर्टल पर आधार कार्ड अनिवार्य नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp