आपके द्वार का क्रेडिट ले गया JMM, वोट बैंक जाता देख खुली कांग्रेसियों की आंख, अब मंत्रियों को मिला टास्क
पुलिस पर हमला करने की फिराक में थे उग्रवादी
खूंटी जिला के रनिया और चाईबासा जिला के गुदड़ी थाना क्षेत्र में पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोनबीरकेल के पीएलएफआई का एक दस्ता पुलिस के आवागमन पर निगरानी रखकर अभियान में शामिल पुलिस टीम पर हमला करने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादियों ने स्वीकार किया कि 3 फरवरी को गुदड़ी थाना क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में शामिल था, इसके अलावा पीएलएफआई के नेटवर्किंग और लेवी वसूली करने की भी बात स्वीकार की है. इसे भी पढ़ें –केंद्र">https://lagatar.in/center-tells-sc-aadhaar-card-not-mandatory-on-cowin-portal-for-covid-19-vaccination/">केंद्रने SC को बताया- COVID-19 टीकाकरण के लिए CoWIN पोर्टल पर आधार कार्ड अनिवार्य नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment