- मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे पूर्व सीएम, हेमंत सोरेन पर बोला हमला
alt="" width="1280" height="786" />
सरकार की लापरवाही के कारण युवकों की गयी जान
रघुवर दास ने कहा, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पहले ही एडवाइजरी जारी कर कहा था कि जुमे की नमाज के बाद शहर की शांति व्यवस्था को कुछ लोग बिगाड़ सकते हैं. लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार इतनी लापरवाह थी कि जिस उपद्रवियों ने झारखंड के भाईचारा, शांति के वातावरण को बिगाड़ने का काम किया, उस पर लगाम नहीं लगा पायी. इसका हश्र यह हुआ कि इस सांप्रदायिक ताकतों के कारण दो युवकों की जान चली गयी. कई पुलिसकर्मी घायल हुए. आम जन की काफी क्षति हुई. उन्होंने कहा कि पांच साल की उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ. लेकिन हेमंत सरकार के ढाई साल में तीन दंगा हो चुका है. इससे पहले लोहरदगा के दंगे में कुछ युवकों की जान सरकार की लापरवाही के कारण गयी थी. इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट">https://lagatar.in/high-court-order-appoint-fourth-class-employees-in-rims-soon/">हाईकोर्टका आदेशः RIMS में जल्द करें चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति
मुख्यमंत्री अनर्गल बयान देकर सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दे रहे
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, दंगे में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की संलिप्तता सामने आयी है. लोहरदगा दंगे में इस संगठन की संलिप्तता सामने आयी थी. इसमें टेरर फंडिंग का मामला सामने आया है. यह संगठन छोटे बच्चों को आगे कर अपना हित साध रहा है. जांच टीम बनने के बाद भी मुख्यमंत्री अनर्गल बयान देकर सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा दे रहे हैं. ऐसे में उनकी मांग है कि पूरे मामले की जांच एनआईए से करानी चाहिए. हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए रघुवर दास ने कहा, सत्ता आते रहती है, जाते रहती है. लेकिन देश और राज्य की सुरक्षा पहले होनी चाहिए. पीएफआई संगठन की जांच कराने की क्षमता हेमंत सरकार के बूते नहीं है, इसलिए इसकी जांच एनआईए से करानी चाहिए. इसे भी पढ़ें – “रांची">https://lagatar.in/if-you-want-to-punish-ranchi-police-then-join-al-qaeda-poster-going-viral/">“रांचीपुलिस को सजा देना चाहते हैं तो अलकायदा करें ज्वाइन”, वायरल हो रहा पोस्टर [wpse_comments_template]

Leave a Comment