Search

देवघर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वाहन चोर, एसआईटी ने किया गिरफ्तार

Deoghar: जिले में पिछले दिनों वाहन चोरी की घटनाओं में लागातार इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की वारदातों को लेकर केस दर्ज किया जा रहा था. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर मंगल सिंह जमुना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. नगर थाना के दीवा गस्ती दल ने एक व्यक्ति को काले रंग की पल्सर बाइक के साथ भागते देखा. जिसको पकड़ कर पूछताछ करने पर पता चला कि, नाम चंदन कुमार दास है और मोटरसाइकिल चोरी की है.

पुलिसिया पूछताछ में चंदन ने अपने साथ और दो लोगों के नाम का खुलासा किया है. जो बाइक की चोरी करने और उसके खपाने के धंधे में लगे हुए हैं. इधर पुलिस की एसआईटी ने छापेमारी के क्रम में निरंजन कुमार मंडल मनु लाल मंडल को बिना नंबर की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और जनता को थोड़ी राहत जरुर मिली होगी. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp