Search

झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम: SSP

Ranchi : पांच दिसंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा सत्र को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सत्र के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, एसएसपी राकेश रंजन  की मौजूदगी में विधानसभा परिसर में गुरुवार को सुरक्षा जवानों को विस्तृत ब्रीफिंग दी गई.

 

ब्रीफिंग के दौरान सिटी एसपी, एसडीएम सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने सभी सुरक्षाकर्मियों को सत्र के दौरान उनकी ज़िम्मेदारियों और ड्यूटी की संवेदनशीलता के बारे में विस्तार से बताया.

 

एसएसपी ने दिए कड़े सुरक्षा निर्देश 

विधानसभा परिसर में आयोजित इस महत्वपूर्ण ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.

 

उन्होंने जवानों को निर्देश दिया कि वे पूरी सतर्कता और अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें. सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

 

एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को प्रदर्शनकारियों या अप्रत्याशित भीड़ की स्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से नियंत्रण करने के प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp