Search

25 साल में पहली बार परमवीर अलबर्ट एक्का का अपमान हुआ - रतन तिर्की

Ranchi : झारखंड में पहली बार परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर मेनरोड पर स्थापित प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित नहीं किए गए. गुरूवार को पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड में 25 साल में पहली बार महापुरुषों का अपमान हुआ है.

 

जबकि हर साल सेना परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक का साज श्रृंगार करती है. सबसे पहले सेना श्रद्धांजलि देती है. उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. जांबाज सिपाही को सैल्यूट करती है. लेकिन इस बार न भारतीय सेना का बैंड बजा न ही सैल्यूट सलामी दी गई. भारतीय सेना कैसे परमवीर अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि भूल गई.

 

रतन तिर्की ने कहा कि इस शीतकालीन सत्र में झारखंड की राजनीतिक पार्टियों को सर्वसम्मति से मिलकर परमवीर अल्बर्ट एक्का की समाधिस्थल का निर्माण और सौंदर्यकरण के लिए संकल्प पत्र जारी करना चाहिए. स्कूलों,कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मैनेजमेंट से आग्रह किया, झारखंड में शहीदों के बारे में जानकारी दी जाए. ताकि छात्रों को देशभक्ति सिखाईं जा सके.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp