Search

मारवाड़ी कॉलेज में तिरंगा यात्रा का आयोजन

Ranchi :  स्वतंत्रता दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज, रांची की एनसीसी कंपनी 4/3 ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. यह यात्रा कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर बड़ा तालाब स्थित विवेकानंद प्रतिमा तक निकाली गई. यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की भावना को और प्रबल करना था.

 

Uploaded Image

 

कार्यक्रम का नेतृत्व और संदेश


इस आयोजन की अगुवाई लेफ्टिनेंट डॉ. अवध बिहारी महतो (एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर) ने की.कार्यक्रम कर्नल संतोष कुमार (समादेशी पदाधिकारी) और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.लेफ्टिनेंट डॉ. महतो ने कहा -देशभक्ति और देशप्रेम से बढ़कर कुछ नहीं होता. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने-आप में गर्व और सम्मान का प्रतीक है. इसे उचित आदर और मर्यादा के साथ प्रयोग करना हर भारतीय का कर्तव्य है.

 

देशभक्ति से सराबोर हुआ वातावरण


तिरंगा यात्रा के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति के नारों से शहरवासियों में उत्साह का संचार किया.गगनभेदी नारों और हाथों में लहराते तिरंगों के साथ यह यात्रा एक प्रेरणादायी दृश्य बन गई.कार्यक्रम में निम्न कैडेटों की भूमिका रही –सीनियर अंडर ऑफिसर अंकित कुमार, गरिमा सिंह; अंडर ऑफिसर आदित्य कुमार राम, आलोक तिग्गा, त्रिदेव कुमार, रिया कुमारी, सीएसएम अमन नायक, सीक्यूएमएस सुमित कुमार, एलसीपीएल कुसुम कुमारी, विशाल कुमार, कैडेट कृति कुमारी, सोनी कुमारी, नीलम कुमारी, सुमित कुमार पासवान, शेखर कुमार

 

 https://lagatar.in/breaking-acb-makes-ias-vinay-chaubey-accused-in-hazaribagh-land-scam

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp