टाइटन के शेयरों में 10 फीसदी का उछाल
आज कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाइटन के शेयरों में 10 फीसदी उछाल देखने को मिला. इसी के साथ टाइटन के शेयरों की कीमत 2,361.45 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इसे भी पढ़े : साइबर">https://lagatar.in/police-officers-posted-in-cyber-crime-police-station-will-have-to-give-work-account-every-week/">साइबरक्राइम थाना में पदस्थापित पुलिस अफसरों को हर सप्ताह देना होगा काम का हिसाब
सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल
बता दें गुरुवार को शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 673.81 अंकों के उछाल के साथ 59863.54 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 193.50 अंकों की बढ़त के साथ 17838.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.ज्वैलरी सेगमेंट में 78 फीसदी की वृद्धि
सितंबर तिमाही में टाइटन की मांग में सुधार आयी है. इसके अधिकांश सेक्टर्स में बिक्री महामारी के पूर्व स्तर से ऊपर या फिर करीब है. दो साल के हिसाब से इसकी ग्रोथ 32 फीसदी CAGR रही है. साल-दर-साल ज्वैलरी सेगमेंट में 78 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. इसे भी पढ़े : 52">https://lagatar.in/filmmaker-vikram-bhatt-secretly-married-in-52-years-photo-going-viral/">52साल में फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने की सीक्रेट शादी, फोटो हो रहा वायरल
वॉच, आईवीयर सहित सभी सेक्टर्स में चौतरफा ग्रोथ
बता दें कि टाइटन ग्रुप के वॉच और वियरेबल डिविजन भी तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट में 73 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. वहीं साल-दर-साल आधार पर आईवीयर कंपनी की आमदनी 74 फीसदी बढ़ी है. इस सेगमेंट में इसका सबसे नया ब्रांड Taneira शामिल है. वहीं फ्रैगरेंस व एक्सेसरीज की ग्रोथ साल-दर-साल आधार पर 121 फीसदी रही है.टीसीएस का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ के पार
टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह देश की दूसरी और आईटी सेक्टर की पहली सबसे बड़ी कंपनी है. मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड है. RIL का मार्केट कैप 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसे भी पढ़े : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-by-565-points-all-30-shares-of-bse-sensex-on-the-green-mark/">भारीउछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 565 अंकों की तेजी, बीएसई सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान पर [wpse_comments_template]
Leave a Comment