Search

बंगाल के राज्यपाल धनखड़ के खिलाफ संसद के बजट सत्र में  निंदा प्रस्ताव लाने की सोच रही टीएमसी

 Kolkata/NewDelhi : खबर है कि एक फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान टीएमसी राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. साथ ही आइएएस और आईपीएस को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे संशोधन विधेयक के खिलाफ भी टीएमसी प्रस्ताव लायेगी. बता दें कि पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी के बीच टकराव चल रहा है. राज्यपाल लगभग प्रत्येक दिन ममता बनर्जी की सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हाल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर  ममता बनर्जी और राज्यपाल के बीच की तल्खी साफ देखी गयी थी. आरोप लगा था कि ममता बनर्जी ने राज्यपाल को रिसीव नहीं किया था. विधानसभा अध्यक्ष ने भी राज्यपाल की आलोचना की थी. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-revokes-suspension-of-12-bjp-mlas-from-maharashtra-considers-it-unconstitutional/">सुप्रीम

कोर्ट ने महाराष्ट्र के 12 भाजपा विधायकों का निलंबन रद्द किया, असंवैधानिक माना

संसद में निंदा प्रस्ताव कैसे लाया जाये

सूत्रों के  अनुसार बैठक में बंगाल के राज्यपाल के दिन-प्रतिदिन के शासन के मामलों पर कथित ओवररीच पर चर्चा हुई. भारत के संसदीय लोकतंत्र में बंगाल के राज्यपाल की भूमिका पर सवाल खड़े करते  हुए टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे से निपटने के लिए अपने विकल्पों पर विचार कर रही है. मानो उन्हें कोई रोडमैप दे दिया गया हो. बंदोपाध्याय ने कहा कि राज्यपाल का ऐसी सरकार पर हमला करना जो दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में आयी है, अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि हम सोचेंगे कि संसद में निंदा प्रस्ताव कैसे लाया जाये इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-got-a-chance-to-attack-said-china-sitting-on-modis-56-inch-wide-chest-and-he-is-silent/">सुब्रमण्यम

स्वामी  को मिला हमले को मौका, कहा, मोदी की 56 इंच चौड़ी छाती पर चीनी चढ़े बैठे हैं और वह चुपचाप हैं

तीन फरवरी को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ  चर्चा  

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी तीन फरवरी को नेताजी इंडोर स्टेडियम में प्रशासनिक बैठक करेंगी.इसमें कोरोना की स्थिति और राज्य सरकार के कार्यक्रमों पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चरचा करेगी. बैठक में जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों (एसपी) और विभिन्न विभागों के सचिव शामिल होंगे. राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने इस बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन फरवरी की बैठक में शामिल होने के निर्देश सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को दे दिये गये हैं, पुलिस आयुक्तों को भी इसमें शामिल होने को कहा गया है. खबर है कि मुख्यमंत्री के साथ होने वाली  महत्वपूर्ण बैठक  में लॉक डाउन की पाबंदियों को प्राथमिकता से लागू करने के साथ-साथ इसे और सख्त करने पर भी निर्णय लिया जा सकता है.  खास बात यह है कि बंगाल में लॉकडाउन के बाद संक्रमण में बड़े पैमाने पर कमी देखने को मिली है. 15-20 दिन पहले जहां नियमित संक्रमित लोगों की संख्या 20 हजार से अधिक रहती थी वहीं अब घटकर चार हजार के करीब पहुंच गयी है. इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-10-soldiers-killed-in-terrorist-attack-in-balochistan-a-terrorist-pile/">पाकिस्तान

: बलूचिस्तान में हुए आतंकी हमले में 10 जवानों के मारे जाने की खबर, एक आतंकवादी ढेर

CM ममता बनर्जी ने पार्टी सांसदों के साथ बैठक की

बता दें कि गुरुवार को TMC सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने पार्टी सांसदों के साथ बैठक कीं. जानकारी के अनुसार कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के आवास पर आयोजित वर्चुअल बैठक में बजट सत्र को लेकर  टीएमसी की रणनीति बनी. बैठक में  गोवा और उत्तर प्रदेश के चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. जान लें कि  टीएमसी यूपी में समाजवादी पार्टी को समर्थन कर रही है, हालांकि  गोवा में अकेले चुनाव लड़ रही है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp