Search

योग दिवस पर एक दिन में 80 लाख लोगों ने लगवाई वैक्सीन, पीएम मोदी बोले- “वेलडन इंडिया”

New Delhi: देश में आज एक दिन में 80 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. इस पर पीएम मोदी ने खुशी जताई और ट्वीट कर कहा कि आज टीकाकरण की रिकॉर्ड तोड़ती संख्या उत्साहजनक है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीका हमारा सबसे मजबूत हथियार बना रहेगा. पीएम ने कहा ``जिन लोगों का टीकाकरण हुआ, उन्हें बधाई और अग्रिम पंक्ति के वे सभी कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं, जिन्होंने इतने लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की. शानदार भारत.’’ इससे पहले कोविड रोधी टीके की सर्वाधिक 48 लाख से अधिक खुराक एक अप्रैल को लगाई गई थीं. इसे भी पढ़ें-इरफान">https://lagatar.in/biranchi-warned-irfan-come-to-your-senses-otherwise-we-are-ready-to-complain/93184/">इरफान

को बिरंची ने दी चेतावनी- होश में आ जायें, नहीं तो हमलोग फरियाने को तैयार हैं
बता दें कि आज ही कोरोना टीकाकरण की संशोधित गाइडलाइन लागू की गई है. इसके अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन आबादी, बीमारी के प्रसार के स्तर और टीकाकरण की प्रगति आदि मानदंडों के आधार पर आवंटित की जाएगी. भारत सरकार देश में स्थित वैक्सीन प्रोडक्शन करने वाली कंपनियों से कोविड रोधी टीकों की 75 प्रतिशत खरीद करेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp