11 मई 2021 मंगलवार, आज अमावस्या है. अमावस्या के दिन सूर्य व चन्द्रमा एक ही राशि में रहते हैं. आज सूर्य व चन्द्रमा मेष में हैं. सूर्योदय के समय भरणी नक्षत्र है. आज केतु वृश्चिक में हैं वहीं शुक्र अपनी राशि वृष में शुभ योग बना रहे हैं. गुरु कुंभ व शनि मकर में है.
मेष- आज सूर्य व चन्द्रमा का गोचर जॉब व व्यवसाय में सफलता देगा. स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. मंगल व चन्द्र गोचर पॉलिटिक्स में उन्नति देगा. लाल रंग शुभ है.
वृष- चन्द्रमा व सूर्य का गोचर जॉब में आपकी कार्य योजना को विस्तार देंगे. जमीन या मकान खरीदने का मन बनेगा. हरा रंग शुभ है।तिल का दान करें. पिता का आशीर्वाद लें.
मिथुन- सूर्य व चन्द्र का मेष गोचर व गुरु का कुम्भ गोचर मंगलमय है. जॉब में स्थान परिवर्तन की योजना बना सकते हैं. तिल का दान करें. हरा रंग शुभ है.
कर्क- बिजनेस में सफलता की प्राप्ति का दिवस है. जॉब में नए दायित्व पर कार्य भी आरंभ कर सकते हैं. हरा रंग शुभ है. पूजा व धर्म से सम्बंधित कार्यों में व्यस्त हो सकते हैं. आर्थिक प्रगति से प्रसन्न रहेंगे.
सिंह- जॉब में सफलता की प्राप्ति होगी. व्यवसाय से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे. आज वाहन प्रयोग के प्रति सतर्क रहें. पिता का आशीर्वाद लें. नारंगी रंग शुभ है.
कन्या- आज जॉब में प्रोग्रेस से खुश रहेंगे. सुरु, चन्द्रमा व मंगल का गोचर जॉब व व्यवसाय से लाभ देगा. श्री सूक्त का पाठ करें. आसमानी रंग शुभ है.
तुला- व्यवसाय में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. जॉब में भी उन्नति है. सुंदरकांड का पाठ करें. सफेद रंग शुभ है. उड़द का दान करें.
वृश्चिक- जॉब को लेकर थोड़ा तनाव हो सकता है. व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी. लाल रंग शुभ है. चावल का दान करें. जमीन या मकान खरीदने का प्लान बन सकता है.
धनु- आज राशि स्वामी गुरु कुम्भ व सूर्य तथा चन्द्र का मेष गोचर अति अनुकूल है. प्रत्येक कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी. धन का आगमन होगा. लाल रंग शुभ है. छात्र लाभान्वित होंगे.
मकर- शनि का मकर व सूर्य चन्द्र का मेष गोचर आज व्यवसाय व जॉब के लिए अनुकूल है. स्वास्थ्य में तनाव की स्थिति में रहेंगे. राजनीति से सम्बद्ध लोग सफल रहेंगे. हरा रंग शुभ है. सुन्दरकाण्ड का पाठ करें.
कुंभ- चन्द्रमा व शनि जॉब में लाभ प्रदान कर सकते हैं. आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोंण से सुखद रहेगा. आसमानी रंग शुभ है. तिल का दान करें. बजरंगबाण का पाठ करें.
मीन- शिक्षा में सफल रहेंगे. कुम्भ का गुरु व मेष का सूर्य व चन्द्रमा रुके धन का आगमन करा सकते हैं. शनि गोचर हेल्थ को लेकर थोड़ा परेशान कर सकते हैं. नारंगी रंग शुभ है. भगवान विष्णु जी की पूजा करते रहें.
Leave a Comment