Ranchi : झारखंड में सोमवार को भी मौसम मिला-जुला रहेगा. दिन में उमसभरी गर्मी सताएगी. लेकिन बाद में बादल छाएंगे. इससे तापमान में थोड़ी-बहुत कमी आ सकती है. राजधानी समेत राज्य के अन्य भागों में तेज हवा और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त की गई है. कहीं-कहीं वज्रपात होने की संभावना जतायी गई है. पलामू और कोडरमा में गर्मी सता सकती है. पलामू में सबसे अधिक 41.0 डिग्री अधिकतम तापमान हो सकता है. राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में तापमान में पिछले 24 घंटों के मुकाबले दो से तीन डिग्री तक की कमी आ सकती है.
विभिन्न शहरों में सोमवार को संभावित तापमान
- शहर अधिकतम न्यूनतम (डिग्री से.)
- रांची 36.0 24.0
- बोकारो 38.0 24.0
- पलामू 41.0 25.0
- दुमका 38.0 24.0
- जमशेदपुर 38.0 26.0
- देवघर 38.0 26.0
- गिरिडीह 38.0 25.0
- धनबाद 39.0 26.0
- हजारीबाग 39.0 23.0
- रामगढ़ 37.0 23.0
- कोडरमा 40.0 25.0
Leave a Comment