Search

राज्य कर्मियों के स्वास्थ्य बीमा के लिए टोल फ्री नंबर जारी, खुला पोर्टल

Ranchi: राज्य कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा में किसी प्रकार के संशय के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है. संशय की स्थिति में कर्मचारी टोल फ्री नंबर 1800-345-5027 पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी ने राज्य कर्मियों और पेंशनरों के स्वास्थ्य बीमा के लिए फिर से पोर्टल खोल दिया है. जिन कर्मियों और पेंशनरों ने निर्धारित समय सीमा तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, वे अब अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया


पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स योजना का लाभ लेने के लिए अपना और अपने आश्रितों का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का डीडीओ से सत्यापन और प्रीमियम का भुगतान 30 अगस्त तक कराना होगा.


स्वास्थ्य बीमा की अवधि


झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक अबु इमरान के अनुसार, इन लाभुकों के लिए स्वास्थ्य बीमा एक सितंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक प्रभावी रहेगी. बीमा कार्ड सितंबर के प्रथम सप्ताह के बाद डाउनलोड किया जा सकेगा.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp