Ranchi: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिन उपभोक्ताओं को प्रीपेड स्मार्टमीटर लगाना है, वे क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: लाभुकों की बढ़ती तादाद और गड़बड़ी के कारण किस्त भुगतान में हो रही देरी
मोबाइल नंबर और वाट्सएप नंबर अपडेट करने की सुविधा
जिन उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर बिजली कनेक्शन के साथ नहीं जुड़ा है, उनका मोबाइल नंबर और वाट्सएप नंबर अपडेट किया जा रहा है. इसके लिए जेबीवीएनएल के टोल फ्री नंबर या इसके रीजनल ऑफिस में संपर्क किया जा सकता है.
वाट्सएप के जरिए बिजली बिल डाउनलोड करने की सुविधा
नंबर अपडेट होने के पश्चात उपभोक्ताओं को उनके बिजली बिल उनके वाट्स एप नंबर पर भेजे जाएंगे. वाट्स एप के जरिए भी बिजली बिल डाउनलोड किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें –IAS पूजा सिंघल के खिलाफ केस चलाने के लिए राज्य सरकार को ED ने लिखा पत्र
[wpse_comments_template]