Search

BREAKING: ठंड का सितम, कक्षा 5 तक के बच्चों की 15 जनवरी तक बढ़ी छुट्टी

Ranchi:  ठंड के मद्देनजर राज्य के सभी स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं .स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बढ़ती ठंड को देखते हुए यह आदेश जारी किया है. मंत्री जगन्नाथ महतो ने शिक्षा सचिव को आदेश दिया था कि स्कूल बंद करने की दिशा में विभाग कार्यवाही करें. इससे पहले शीतलहरी को देखते हुए कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं 8 जनवरी तक स्थगित की गई थीं. सोमवार से सभी स्कूलों को खोला जाना था, लेकिन ठंड का प्रकोप इन दिनों लगातार">http://lagatar.in">लगातार

बढ़ता जा रहा है. जिसके देखते हुए विभाग ने पहल की है. इसे पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-is-penance-for-us-cant-say-anything-on-political-profit-loss/">भारत

जोड़ो यात्रा हमारे लिए तपस्या है, राजनीतिक नफा-नुकसान पर कुछ कह नहीं सकता, हिंदुस्तान में डर फैलाया जा रहा है : राहुल
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के जारी आदेश में कहा है कि 16 जनवरी से स्कूलों में कक्षाएं यथावत्त चालू रहेंगी. वहीं 8 से 15 जनवरी तक सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक उपस्थित होकर ऑफिस के कार्यों का निपटारा करेंगे. गरीब बच्चों के खाद्य सुरक्षा के लिए सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) स्कूलों में बच्चों को मीड डे मील दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें- सपा">https://lagatar.in/furious-with-the-arrest-of-sp-it-cell-chief-akhilesh-yadav-reached-the-police-headquarters-said-i-will-not-drink-your-tea-may-be-you-give-me-poison/">सपा

IT Cell के चीफ की गिरफ्तारी से भड़के अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे, कहा, तुम्हारी चाय नहीं पीऊंगा, जहर दे दोगे तो…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp