- 10 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले
- एडीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Ranchi/New Delhi : देश के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 30 मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति 1632 करोड़ रुपए है. वहीं 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें हत्या का प्रयास, अपहरण, रिश्वतखोरी और अपराधिक धमकी जैसे मामले शामिल हैं. इसका खुलासा एडीआर की रिपोर्ट में हुआ है.
एडीआर ने यह रिपोर्ट तब जारी किया है जब संसद में 20 अगस्त को संविधान (130वां संशोधन) विधेयक पेश किया गया. हालांकि इस विधेयक को लेकर काफी विरोध किया गया. फिलहाल इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेज दिया गया है.
क्या है विधेयक का उद्देश्य
गंभीर आपराधिक मामलों में दोषी पाए जाने या गिरफ्तार होने पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को पद से हटाने का प्रावधान करना. यदि कोई मंत्री 5 वर्ष या अधिक की सजा वाले अपराध में गिरफ्तार होता है और 30 दिन तक जेल में रहता है, तो उसे पद से हटा दिया जाएगा.
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और नेशनल इलेक्शन वॉच ने देश की सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 30 वर्तमान मुख्यमंत्रियों के विश्लेषण उनके द्वारा दिए गए शपथपत्रों के आधार पर किया है. इसमें वर्तमान में मणिपुर राष्ट्रपति शासन के अधीन है.
पश्चिम बंगाल की सीएम के पास सबसे कम संपत्ति
रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पास सबसे कम संपत्ति है. उनके पास 15 लाख 38 हजार 29 रुपए हैं. दूसरे नंबर पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला हैं. इनके पास 55 लाख 24 हजार 430 रुपए है. तीसरे नंबर पर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयनन हैं. इनके पास एक करोड़ 18 लाख 75 हजार 766 रुपए की संपत्ति है.
संपत्ति के मामले में टॉप पर चंद्रबाबू
संपत्ति के मामले में टॉप पर कर्नाटक के सीएम चंद्रबाबू नायडू है. इनके पास 931 करोड़ 83 लाख 70 हजार 656 रुपए हैं. दूसरे नंबर पर अरूणाचल प्रदेश के सीएम पीमा कुंडू हैं. इनके पास 332 करोड़ 56 लाख 53 हजार 153 रुपए हैं. तीसरे नंबर पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया हैं. इनके पास 51 करोड़ 93 लाख 88 हजार 910 रुपए है.
50 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले तीन मुख्यमंत्री
50 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले सीएम की संख्या 3 है. 11 करोड़ से 49 करोड़ तक की संपत्ति वाले सीएम की संख्या नौ है. एक करोड़ से 10 करोड़ तक में 16 और एक करोड़ से कम संपत्ति वाले सीएम की संख्या दो है.
एक सीएम 10वां और तीन 12वीं पास
रिपोर्ट के मुताबिक 10वीं पास सिर्फ एक सीएम हैं. 12वीं पास की संख्या तीन है. ग्रेजुएट नौ, ग्रेजुएट प्रोफेशनल्स छह, पोस्ट ग्रेजुएट आठ, डॉक्टरेट दो और डिप्लोमाधारी एक सीएम हैं.
किस राज्य के मुख्यमंत्रियों के खिलाफ कितने मामले
• रेवंत रेड्डी (तेलंगाना): 89 मामले
• एम. के. स्टालिन (तमिलनाडु): 47 मामले
• चंद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश): 19 मामले
• सिद्धारमैया (कर्नाटक): 13 मामले
Leave a Comment