Search

झारखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, योजनाओं, संभावनाओं व सुधारों पर मंत्री ने की समीक्षा

Ranchi : झारखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के उद्देश्य से मंत्री सुदिव्य सोनू ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. इस बैठक में पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं, संभावनाओं और आवश्यक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की गई.

 

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य

 

मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड को भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल करना है. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देना न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को गति देगा, बल्कि स्थानीय रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा. बैठक में पर्यटन स्थलों का बुनियादी ढांचा सुधार, पर्यटन सर्किट का विकास, पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा, डिजिटल प्रचार-प्रसार और निवेश को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई.

 

झारखंड को पर्यटन हब बनाने का लक्ष्य

 

मंत्री सुदिव्य सोनू ने विश्वास जताया कि इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से झारखंड देश के प्रमुख पर्यटन हब के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने से राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

 

क्या होगा फायदा

आर्थिक विकास : पर्यटन को बढ़ावा देने से राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
सांस्कृतिक विरासत : पर्यटन को बढ़ावा देने से राज्य की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में मदद मिलेगी और पर्यटकों को झारखंड की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराने का अवसर मिलेगा.

बुनियादी ढांचा सुधार : पर्यटन स्थलों का बुनियादी ढांचा सुधारने से पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनकी यात्रा का अनुभव बेहतर होगा.
पर्यटन सर्किट का विकास : पर्यटन सर्किट का विकास करने से पर्यटकों को झारखंड के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने का अवसर मिलेगा.
पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा : पर्यटकों की सुरक्षा व सुविधा को सुनिश्चित करने से पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.
डिजिटल प्रचार-प्रसार : डिजिटल प्रचार-प्रसार के माध्यम से झारखंड के पर्यटन स्थलों को विश्वभर में प्रचारित किया जा सकता है.
निवेश को बढ़ावा : निवेश को बढ़ावा देने से पर्यटन क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp