Search

चतरा में कमजोर हुआ TPC, संगठन के 5 इनामी समेत 39 उग्रवादी गिरफ्तार, 5 ने किया सरेंडर

Saurav Singh Ranchi : चतरा में एक वक्त में उग्रवादी संगठन टीपीसी की तूती बोलती थी. लेकिन पांच इनामी समेत 39 उग्रवादियों के पकड़े के बाद संगठन कुछ कमजोर हुआ. जबकि टीपीसी के 5 बड़े उग्रवादियों के सरेंडर करने के बाद से अपने ही क्षेत्र चतरा में टीपीसी कमजोर हो गया है. एसपी ऋषभ कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस ने पिछले 14 महीनों के दौरान टीपीसी 39 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. जिनमें पांच उग्रवादियों पर पांच लाख से लेकर एक लाख रूपया तक इनाम घोषित था. पुलिस के अभियान से परेशान होने और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 15 लाख के इनामी मुकेश गंझू समेत पांच बड़े उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया. इसे भी पढ़ें - HC">https://lagatar.in/hc-quashed-government-order-said-re-appoint-phool-singh-then-vice-chairman-jac/123664/">HC

ने निरस्त किया सरकारी आदेश, कहा – JAC के तत्कालीन उपाध्यक्ष फूल सिंह को फिर से करें नियुक्त

5 इनामी समेत 39 उग्रवादी पकड़े गए

चतरा पुलिस ने 5 इनामी समेत 39 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए इनामी उग्रवादियों में सौरभ गंझू, विकास गंझू, अनिश्चय गंझू और कृष्णा गंझू पर पांच लाख का इनाम घोषित था. जबकि सहेंद्र यादव पर एक लाख का इनाम था. इसके अलावा पुलिस ने ललन राणा, मुन्ना कुमार, प्रवीण कुमार, उमेश भुइयां, रंजीत राणा, ननकु गंझू, आशिक गंझू, अर्जुन गंझू, विनोद गंझू, राजकुमार गंझू, अशोक गंझू, राजेश महतो, जितेंद्र यादव, दीक्षित, आदेश गंझू, गणेश गंझू, नरेश गंझू, अरविंद गंझू, विनोद यादव, विपिन गंझू, पप्पू कुमार, प्रसाद गंझू, विजय गंझू, सोनू भोक्ता, चंद्रशेखर ठाकुर, मिथिलेश राणा, पांडू गंझू, जगरनाथ गंझू, दिलीप कुमार सिंह, अशोक गंझू, नाथो गंझू, किसन गंझू, जितेंद्र मुंडा और राजेंद्र गंझू शामिल है.

पुलिस दबिश से परेशान सेकेंड चीफ मुकेश गंझू किया था सरेंडर

पुलिस दबिश से परेशान होकर और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर TPC के सेकेंड चीफ मुकेश गंझू समेत पांच उग्रवादियों ने सरेंडर कर दिया था. सरेंडर करने वाले उग्रवादियों में 15 लाख का इनामी मुकेश गंझू, 10 लाख इनामी रघुवंश गंझू , 5 लाख इनामी उदेश गंझू, 5 लाख इनामी नागेश्वर गंझू और एक लाख इनाम लक्ष्मण गंझू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था.

टीपीसी की पकड़ हजारीबाग और चतरा में कमजोर हुई है

चतरा और हजारीबाग में भाकपा माओवादी की पकड़ बहुत ज्यादा थी. प्रतिद्वंदी टीपीसी की वजह से भाकपा माओवादी कमजोर पड़ गयी थी. हाल के कुछ महीनों में टीपीसी के कई बड़े उग्रवादी के पकड़े और सरेंडर किए जाने से संगठन को बड़ा झटका लगा है. साथ ही इस संगठन के कई उग्रवादी पकड़े गये और कई हाल के दिनों में मारे भी गये हैं. जिससे टीपीसी की पकड़ हजारीबाग और चतरा में कमजोर हुई है.

जानिए क्या कहते हैं एसपी

चतरा एसपी ऋषभ कुमार झा ने कहा कि नक्सली, उग्रवादी और आपराधिक गिरोह पर योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है, इसका नतीजा यह है कि नक्सली और आपराधिक संगठन बैकफुट पर हैं. आने वाले दिनों में भी इन सभी संगठनों के खिलाफ अभियान लगातार... जारी रहेगा. कहा कि किसी भी कीमत पर नक्सली, उग्रवादी और आपराधिक संगठनों को सक्रिय नहीं होने दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें -Tokyo">https://lagatar.in/tokyo-olympics-indias-star-boxer-lovlina-borgohain-lost-to-turkeys-busenaz-in-the-semi-finals/123626/">Tokyo

Olympic  : बॉक्सर  लवलीना बोरगोहेन सेमीफाइनल  में तुर्की की बुसेनाज से हारीं, मिलेगा कांस्य पदक
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp